हेजलवुड, टिम पेन की बातें सुनकर छूटी स्कॉटलैंड के खिलाड़ी की हंसी, उड़ाया भयंकर मजाक, कहा- 'ये बहुत...'
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने हाल ही में कहा था कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी की शुरुआत डेविड वॉर्नर से करवानी चाहिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में अपनी आधी टीम उतारनी चाहिए। अब इसे लेकर स्कॉटलैंड के ओपनर माइकल जोंस ने अपनी बात रखी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच मैच इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि इस मैच पर काफी हद तक इंग्लैंड का भविष्य टिका हुआ है। इस मैच में जीत स्कॉटलैंड को सुपर-8 में पहुंचा देगी। लेकिन इंग्लैंड को इससे नुकसान हो सकता है। स्कॉटलैंड अगर मामूली अंतर से भी ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो इंग्लैंड अगले दौर में नहीं पहुंच पाएगा। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की तरफ से कई तरह की बयानबाजी हो रही है और इस टीम को सलाह दी जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को बाहर करने के लिए स्कॉटलैंड से हार जाए।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने हाल ही में कहा था कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी की शुरुआत डेविड वॉर्नर से करवानी चाहिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में अपनी आधी टीम उतारनी चाहिए। अब इसे लेकर स्कॉटलैंड के ओपनर माइकल जोंस ने अपनी बात रखी है।यह भी पढ़ें- BAN vs NED: बाज की नजर, चीते सी फुर्ती... नीदरलैंड्स के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने पकड़ा अद्भुत कैच
जोंस ने क्या कहा
जोंस ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह से खेलना चाहती है तो ये उनकी मर्जी है लेकिन ये बातें सुनकर उन्हें हंसी आती है। जोंस ने कहा, "मैं उस इंटरव्यू को लाइव देख रहा था और मुझे हंसी आ रही थी। मैंने टिम पेन को भी कहते हुए सुना कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी आधी टीम उतारनी चाहिए। मैं उनको जानता नहीं हूं। मैं किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं जानता। लेकिन अगर हम कुछ बात कर सकें और नतीजा निकाल सकें तो बेहतर होगा।"
जोंस ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच की प्रतिद्वंदिता काफी बड़ी है। अगर वह इस तरह से खेलना चाहते हैं तो ये उनकी मर्जी। हम शिकायत नहीं करेंगे। अगर वह चाहते हैं कि डेविड वॉर्नर गेंदबाजी की शुरुआत करें, या ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी ही कुछ हरकतें करे तो ये उनकी मर्जी है, लेकिन ये बहुत मजाकिया होगा।"
क्या है इंग्लैंड की स्थिति?
इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में है। इस ग्रुप में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके तीन मैचों में तीन जीत से छह रन हैं। दूसरे नंबर पर स्कॉटलैंड है जिसके तीन मैचों में दो जीत और एक मैच के ड्रॉ होने से पांच अंक हैं। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक मैच न होने के कारण तीन अंक ही ले पाई है। उसे अब नामबिया और ओमान से खेलना है। स्कॉटलैंड की नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर है और इसलिए अगर ये टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो सुपर-8 में जा सकती है।
यह भी पढ़ें- 'न्यूजीलैंड का कट गया टिकट और पाकिस्तान की बारी', अफगानिस्तान की जीत के बाद वायरल हो गया यह बयान