IND vs NZ: Michael Vaughan ने 46 रन पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, चार साल पहले के जख्म को कुरेदा
Michael Vaughan post on India Cricket Team भारतीय टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट की पहली पारी में केवल 46 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने 46 रन पर ऑलआउट होने वाली भारतीय टीम का जमकर मजाक उड़ाया है। माइकल वॉन का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में प्रदर्शन लचर रहा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली पारी में केवल 46 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का अपना फैसला भारी पड़ गया।
याद हो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने मेजबान बैटर्स ने घुटने टेक दिए।
पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट
बता दें कि भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल ही दो ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई संख्या में रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हुई जो घरेलू जमीन पर उसका सबसे छोटा टेस्ट स्कोर रहा।यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 46 रन पर ऑलआउट, 5 बैटर्स नहीं खोल पाए खाता, भारत के नाम दर्ज हुआ एशिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
वॉन ने उड़ाया मजाक
भारतीय टीम सस्ते में ऑलआउट हुई तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मौके को भुना लिया। उन्होंने तंज कसते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि भारतीय फैंस को राहत महसूस करनी चाहिए कि टीम ने कम से कम 36 रन का आंकड़ा पार किया। इस तरह वॉन ने चार साल पुराने मामले को कुरेद दिया।
याद दिला दें कि भारतीय टीम 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में केवल 36 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो टेस्ट इतिहास में उसका सबसे छोटा स्कोर है। वॉन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ''भारतीय फैंस प्रकाश की तरफ ध्यान दें, कम से कम आपने 36 रन का आंकड़ा पार किया।''
Look on the bright side Indian fans .. at least you have got past 36 .. 😜😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 17, 2024