Move to Jagran APP

Mitchell Johnson बोले- मेरे लिए सबसे आसान विकेट था Virat Kohli, फैंस के रिएक्‍शंस ने उड़ा दिए पूर्व तेज गेंदबाज के होश

एक बार फिर से मिचेल जॉनसन अपनी एक प्रतिक्रिया की वजह से ट्रोलर्स के निशान पर आ गए हैं। इस बार उन्होंने भारतीय स्टार विराट कोहली को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें एक फैन ने कमेंट कर पूछा कि विराट आप के सबसे फेवरेट बॉलर है। इस पर जॉनसन ने जो लिखा उसका ट्वीट वायरल हो गया है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 07 Dec 2023 11:52 AM (IST)
Hero Image
Mitchell Johnson एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने आए, Virat Kohli को लेकर प्रतिक्रिया देना पड़ा भारी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mitchell Johnson On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन हालिया दिनों में डेविड वॉर्नर को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में शामिल करने पर मिचेल ने सवाल उठाया था और वॉर्नर की विदाई सीरीज को लेकर कहा था कि उन्हें क्यों महत्व दिया जा रहा है।

इसके बाद एक बार फिर से मिचेल जॉनसन अपनी एक प्रतिक्रिया की वजह से ट्रोलर्स के निशान पर आ गए हैं। इस बार उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक फैन ने कमेंट कर पूछा कि विराट आप के सबसे फेवरेट बॉलर है। इस पर मिचेल जॉनसन ने लिखा कि विराट कोहली को आउट करना मेरे लिए सबसे आसान रहा था।

Mitchell Johnson एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने आए, Virat Kohli को लेकर प्रतिक्रिया देना पड़ा भारी

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने कहा कि विराट को आउट करना उनके लिए सबसे आसान था। जॉनसन ने ये प्रतिक्रिया एक फैन द्वारा इंस्टाग्राम पर पूछे सवाल पर दी।

बता दें कि साल 2014 से विराट और मिचेल के बीच राइवलरी देखने को मिली, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलते हुए भारतीय टीम के स्टार विराट मिचेल पर हावी नजर आए थे। मैच के बीच विराट ने मिचेल की गेंद पर शॉट खेला था, लेकिन जॉनसन ने उन्हें खुद की गेंद पर आउट कर लिया था।

यह भी पढ़ें: LLC 2023 Video: Gautam Gambhir और S Sreesanth के बीच मैदान में हुई तकरार, एक-दूसरे के साथ गुस्‍से में कुछ यूं किया कि वायरल हो गया वीडियो

वहीं, इस पूरी सीरीज के दौरान कोहली और जॉनसन के बीच जबरदस्त बैटल देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने चार टेस्ट मैचों में कोहली को 157 गेंदें फेंकी और तीन बार उन्हें आउट करते हुए 145 रन लुटाए थे। हालांकि, कुछ महीने बाद जॉनसन ने वनडे विश्व कप 2015 के सबसे महत्वपूर्ण सेमीफाइनल में भारतीय बल्लेबाजी स्टार कोहली को सिर्फ 1 रन पर आउट किया था।