AUS vs NAM: नामीबिया के मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बढ़ा दी दूसरी टीमों की टेंशन, कप्तान के बारे में खोल दिया राज
मिचेल मार्श एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो अपनी बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग से भी मैच पलटने का दम रखते हैं। अभी तक मार्श हालांकि बल्ले से ही योगदान देते आ रहे थे। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। लेकिन कोच ने कहा है कि मार्श टी20 वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं। इसने दूसरी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस बार ये टीम नए कप्तान मिचेल मार्श की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच नामीबिया के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने टीम को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
मिचेल मार्श एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो अपनी बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग से भी मैच पलटने का दम रखते हैं। अभी तक मार्श हालांकि बल्ले से ही योगदान देते आ रहे थे। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। लेकिन कोच ने कहा है कि मार्श टी20 वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर मार्श गेंदबाजी भी करते हैं तो ये दूसरी टीमों के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'ये मैच हारने वाला था? युवी अभी मुबारकबाद ना दे मुझे', वीडियो में कैद हुई Shahid Afridi और Yuvraj Singh की अहम बातचीत
कब से करेंगे गेंदबाजी?
नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले मैक्डोनाल्ड ने मार्श के बारे में कहा, "हमें काफी उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। नीमिबिया के खिलाफ इसकी संभावना हालांकि कम है लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ हमें काफी उम्मीदे हैं। और मुझे लगता है कि सुपर-8 तक तस्वीर साफ हो जाएगी और वह गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे।"