Move to Jagran APP

पूर्व कप्तान बोले, कोहली 50 रन बनाते हैं फिर भी लगता है वो फेल हुए, तकनीक में कोई खराबी नहीं

अजहर ने कहा जब कोहली 50 रन बनाते हैं तो ऐसा लगता है मानो वह फेल हो गए हैं। यह बात सही है कि उन्होंने इस साल ज्यादा कुछ नहीं किया हर एक खिलाड़ी यहां तक कि सबसे बेहतरीन भी अपने करियर में बुरे दौर से होकर गुजरता है।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2022 12:01 PM (IST)
Hero Image
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ (फोटो ट्विटर पेज)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फार्म से गुजर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। टीम इंडिया को घर पर साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है जिसके लिए उनको आराम दिया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि इस ब्रेक के बाद वह अच्छी वापसी करने में कामयाब होंगे।

अजहर ने कहा, "जब कोहली 50 रन बनाते हैं तो ऐसा लगता है मानो वह फेल हो गए हैं। यह बात सही है कि उन्होंने इस साल ज्यादा कुछ नहीं किया, हर एक खिलाड़ी यहां तक कि सबसे बेहतरीन भी अपने करियर में बुरे दौर से होकर गुजरता है। कोहली लगातार काफी क्रिकेट खेलते रहे हैं और अब उनको छोटा सा ब्रेक मिला है तो वह इंग्लैंड में अपने फार्म में वापस लौटेंगे।"

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले अपनी तैयारियों पर बोले सिराज, कप्तान रोहित की तारीफ की

विराट के इंग्लैंड दौरे पर अच्छा करने की उम्मीद है, अजहर का मानना है कि उनकी रन ना बनाने के लिए उनकी तकनीक जिम्मेदारी नहीं है। एक अच्छी पारी के साथ ही कोहली अपने पुराने रंग में खेल दिखाते नजर आएंगे। यह सबकुछ उनकी एक बड़ी पारी पर निर्भर करता है। आने वाली सीरीज इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए अहम साबित होने वाला है।

अजहर ने कहा, "कोहली की तकनीक में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं है, कभी कभी आपको थोड़े से भाग्य का साथ भी चाहिए होता है। एक बड़ी पारी या एक शतकीय पारी उनकी आक्रामकता को वापस ले आएगी और आपको वह एकदम से अलग खिलाड़ी नजर आएंगे।"

Eng vs NZ 1st test: पहला मैच खेलने उतरे इंग्लिश गेंदबाज का कहर, न्यूजीलैंड महज 132 रन पर ढेर