'टीम को 2KM पूरा करने में 10 मिनट तो उसे...' Mohammad Hafeez ने Azam Khan की फिटनेस पर किया बड़ा खुलासा, खिलाड़ी को दी यह खास सलाह
पाकिस्तान के वर्तमान समय में सबसे वजनी खिलाड़ी आजम खान की खूब आलोचना हो रही है। भारी-भरकम शरीर के चलते उनकी फिटनेस पर कई सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व टीम डायरेक्टर हाफिज ने फिटनेस पर बड़ा बयान दिया। हाफिज ने कहा कि टीम 10 मिनट में दो किलोमीटर दूरी तय करती है तो आजम खान को यह दूरी तय करने में 20 मिनट लगते हैं।
फिटनेस ट्रेनिंग से भी नहीं कम हुआ वजन
यह भी पढ़ें- England vs Oman: इंग्लैंड और ओमान के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, आदिल राशिद ऐसा करने वाले बने दूसरे अंग्रेज गेंदबाजहाफिज ने कहा, आजम खान को 6 सप्ताह के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया था। वहां से जब वह वापस आए तो उनकी बॉडी और फिटनेस वैसी ही रही जैसी पहले थी। आजम के दौड़ने की क्षमता पूरी की अपेक्षा बहुत ही कम रही। यदि टीम के अन्य खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर भागने में 10 मिनट लगते हैं तो आजम खान को 20 मिनट लगते हैं। मैंने इसको लेकर सवाल किया तो बोले कि मैंने अपना बेस्ट किया।
हाफिज की आजम खान को सलाह
हाफिज ने आगे कहा, अगर आजम खान को पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना है तो उसे दो चीजें करनी होंगी। पहला तो यह कि उसके शरीरिक रूप से फिट होना होगा, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरत है। दूसरा, जब भी मौका मिले तो प्रदर्शन करो और मैं यह भी चाहता हूं कि आजम खान अपनी विकेटकीपिंग क्षमता पर भी काम करें। हालांकि, जो अभी की फिटनेस है उसके चलते खान फील्डिंग नहीं कर सकते।