Move to Jagran APP

पद से हटाए जाने के बाद मोहम्मद हफीज ने पीसीबी को दे डाली धमकी, कहा- भविष्य में करें बड़े खुलासे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की लहर चल रही है। पहले मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने इस्तीफा दिया उसके बाद गेंदबाजी कोच ने अपना पद छोड़ दिया। फिर कप्तान बाबर आजम पर गाज गिरी। टेस्ट में जहां शान मसूद को कप्तान बनाया गया वहीं वनडे और टी20 में शाहीन शाह अफरीदी के हाथ में कमान सौंपी गई।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 16 Feb 2024 09:31 PM (IST)
Hero Image
मोहम्मद हफीज ने पीसीबी को दी धमकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर पद से हटाए जाने के बाद मोहम्मद हफीज ने पीसीबी पर भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भविष्य में कुछ बड़े खुलासे करने की धमकी दी है। बयान में मोहम्मद हफीज ने सभी क्रिकेट और अन्य 'शौकिया गैर-क्रिकेटिंग' तथ्यों का खुलासा करने की धमकी दी है।

गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की लहर चल रही है। पहले मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने इस्तीफा दिया उसके बाद गेंदबाजी कोच ने अपना पद छोड़ दिया। फिर कप्तान बाबर आजम पर गाज गिरी। टेस्ट में जहां शान मसूद को कप्तान बनाया गया, वहीं वनडे और टी20 में शाहीन शाह अफरीदी के हाथ में कमान सौंपी गई।

हफीज के कार्यकाल में मिली हार

हफीज के कार्यकाल में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हार मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान न्यूजीलैंड से केवल एक मैच ही जीत सकी। खराब नतीजों के कारण पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को 16 फरवरी को भूमिका से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेटर 'Rizwan' पर ICC की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 17 साल का लगाया प्रतिबंध

सभी निर्णयों की ली खुद की जिम्मेदारी

अब शुक्रवार को हफीज ने अपने एक्स अकाउंट पर एक बड़ा बयान जारी किया, जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने सकारात्मक सुधार करने के लिए बड़े जुनून के साथ यह भूमिका निभाई है। पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि वह अपने समय के दौरान लिए गए सभी निर्णयों के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं।

बड़े खुलासे करने की दी धमकी

हफीज ने लिखा, मैंने हमेशा गर्व के साथ पाकिस्तान का नेतृत्व किया है। मैंने डायरेक्टर के पद को सम्मान के तौर पर स्वीकार किया था ताकि पाकिस्तान किक्रेट में सकारात्मक बदलाव ला सकूं, हालांकि, दुर्भाग्य से मुझे मेरे कार्यकाल से पहले ही हटा दिया गया। मैंने अपने कार्यकाल के दौरान जो भी निर्णय लिए उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं, भविष्य में सभी क्रिकेट और शौकिया गैर क्रिकेटिंग तथ्यों का खुलासा करूंगा।

यह भी पढ़ें- Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान, PCB ने मोहम्मद हफीज से तोड़ा नाता; डायरेक्ट पद का नहीं बढ़ाया कार्यकाल