Move to Jagran APP

'पिता का हुआ देहांत, 3 साल बाद मैच खेला'; Mohit Sharma ने यादगार वापसी के बाद बयां की अपने दिल की बात

मोहित शर्मा ने कहा कि गुजरात टीम ने मेरी रोल को बिलकुल स्पष्ट कर दिया था जिसका फायदा मुझे मिला। उन्होंने मैच की बात करते हुए कहा कि मुझे पता था कि मेरी गेंदबाजी 10वें ओवर के बाद आएगी।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarPublished: Fri, 14 Apr 2023 07:37 PM (IST)Updated: Fri, 14 Apr 2023 07:37 PM (IST)
पंजाब के खिलाफ मोहित शर्मा ने अपने पिता को याद किया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। गुजरात टाइटन्स में पिछले साल एक नेट बॉलर की भूमिका निभाने वाले मोहित शर्मा ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में कमाल कर दिया। पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहित ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले साल 2019 और 2020 में उन्हें सिर्फ 1-1 मैच खेलने का अवसर मिला था। बैक इंजरी के कारण वो अगले दो सीजन तक किसी भी फ्रेंचाइजी से नहीं खेल सके।

पंजाब के खिलाफ मोहित ने किया कमाल

हालांकि, मोहित की मेहनत इस साल रंग लाई और उन्होंने पंजाब के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। इस शानदार परफॉरमेंस के बाद उन्होंने अपने दिवंगत पिता को याद किया। उन्होंने कहा कि जब आसू भाई (आशीष नेहरा) ने मुझे कहा कि आज का मुकाबला खेलने वाला हूं, तो वो पल मेरे लिए काफी खास था। मैं पिछले तीन साल के बाद मुकाबला खेलने वाला था।

मोहित ने अपने पिता को किया याद

उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा, "केंसर की वजह से मैं अपने पिता को खो दिया। आप चाहते हैं कि जब आप कम बैक कर रहें हो, तो आपके चाहने वालें आपके साथ हों। मैं आज का परफॉर्मेंस अपने पिता को समर्पित करता हूं।"

अपनी गेंदबाजी को लेकर बताई दिलचस्प बात

मोहित शर्मा ने आगे कहा कि गुजरात टीम ने मेरी रोल को बिलकुल स्पष्ट कर दिया था, जिसका फायदा मुझे मिला। उन्होंने मैच की बात करते हुए कहा कि मुझे पता था कि मेरी गेंदबाजी 10वें ओवर के बाद आएगी।

मोहित ने आगे कहा कि एक गेंदबाज के रूप में आप रन देंगे। लेकिन आपकी मानसिकता और सोच काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने गेंदबाजी को लेकर आगे कहा कि मेरी गेंदबाजी के दौरान हार्दिक मुझसे लगातार यह बात बोल रहे थे कि आप धीमी गेंदबाजी करें, लेकिन मैंने लेंथ गेंदबाजी चालू रखी। मुझे मालूम था कि बल्लेबाजों को लेंथ गेंद खेलने में परेशानी हो रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.