Move to Jagran APP

'अगर माही व्‍हीलचेयर पर भी बैठे होंगे तो...', MS Dhoni के बारे में पूर्व साथी खिलाड़ी ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी पर आगामी सीजन में फैंस की निगाहें रहेंगी। एमएस धोनी के लिए आगामी आईपीएल आखिरी सीजन साबित हो सकता है। हालांकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि सीएसके के कप्‍तान काफी फिट हैं और अगर चाहे तो आगे भी कई सीजन तक खेल सकते हैं। वैसे एमएस धोनी की कोशिश चेन्‍नई को छठी बार आईपीएल चैंपियन बनाने की रहेगी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:46 AM (IST)
Hero Image
एमएस धोनी ने पिछले साल गंभीर चोट के बावजूद खेलना जारी रखा (Pic Credit- X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एमएस धोनी 22 मार्च को क्रिकेट एक्‍शन में एक बार फिर नजर आएंगे, जब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 का उद्घाटन मुकाबला खेलने उतरेगी। पिछले साल आईपीएल फाइनल के बाद पहली बार एमएस धोनी क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे।

एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी में पिछले साल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। इस बार माही की कोशिश येलो ब्रिगेड को छठी बार चैंपियन बनाकर इतिहास रचने की होगी। बहरहाल, ऐसे कई कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2024 धोनी के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकते हैं। धोनी को लेकर जिओ सिनेमा पर कई पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटरों ने अपनी राय प्रकट की।

यह भी पढ़ें: छोटी उम्र और कारनामे बड़े-बड़े! इन युवा कप्तानों ने उठाई IPL की चमचमाती ट्रॉफी; ‘हिटमैन’ से पीछे हैं धोनी

सुरेश रैना ने क्‍या कहा

एमएस धोनी की सबसे अच्‍छी बात यह है कि वो आईपीएल शुरू होने के एक महीने या तीन सप्‍ताह पहले ही चेन्‍नई पहुंच जाते हैं। वो गर्मी की परिस्थितियों में करीब दो घंटे बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते हैं और बाकी जिम ट्रेनिंग करते हैं। इस दौरान उनकी टीम के साथियों से काफी अच्‍छी बनती है और मेरे ख्‍याल से यह कुछ जादूई है।

अनिल कुंबले ने की तुलना

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना की। उन्‍होंने कहा कि वो एमएस धोनी के साथ आईपीएल तो नहीं खेल सके, लेकिन जब भारतीय टीम में थे तो संन्‍यास के समय सबसे पहले धोनी ने ही उन्‍हें अपने कंधों पर उठाया था।

मैं आईपीएल में कभी एमएस धोनी के साथ नहीं खेला। जब मैं उनके साथ भारतीय टीम में था, तब सबसे पहले उन्‍होंने ही मुझे उठाया था। मेरे ख्‍याल से वो इतने वजनी व्‍यक्ति उठाने वाले सबसे मजबूत खिलाड़ी थे। वो मेरे लिए शानदार पल था। मुझे याद है कि जब मैं कोच था और वो कप्‍तान, तो हम रांची में वनडे मैच के लिए पहुंचे थे। वहां एक वैकल्पिक अभ्‍यास सत्र था। धोनी को आने की जरुरत नहीं थी क्‍योंकि रांची उनका गृहनगर है। मगर वो वहां सत्र में मौजूद थे।

मैंने कहा, आप यहां क्‍या कर रहे हैं? हमारे पास अगले मैच से पहले काफी समय है। धोनी बोले- नहीं, मैं बस आस-पास रहना चाहता हूं। ऐसे हैं धोनी। सचिन भी ऐसे ही थे। जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था, सचिन करीब 25-26 साल क्रिकेट खेल चुके थे। मगर वैकल्पिक दिनों में वो सबसे पहले बस में बैठे मिलते थे। इन दोनों खिलाड़‍ियों को मुझे नहीं लगता कि ब्रेक की जरुरत है। अगर धोनी सीएसके के लिए खेलना जारी रखते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी क्‍योंकि वो उनका वैकल्पिक सत्र है। वो काफी जुनूनी हैं, वो वहां रहना चाहेंगे।

रॉबिन उथप्‍पा ने जीता दिल

अगर धोनी व्‍हीलचेयर पर होंगे, तो भी सीएसके उन्‍हें खिलाना चाहेगा। व्‍हीलचेयर से उतरो, बल्‍लेबाजी करो और वापस बैठ जाओ। मगर मुझे नहीं लगता कि धोनी के लिए बल्‍लेबाजी कोई समस्‍या है। मुझे नहीं लगता कि बल्‍लेबाजी उनके लिए कभी भी समस्‍या रही। मेरे ख्‍याल से विकेटकीपिंग चिंता का विषय बन सकती है। उनके घुटने सूजे हुए थे, लेकिन उन्‍हें कीपिंग से प्‍यार है। अगर धोनी को महसूस हुआ कि वो टीम के लिए योगदान नहीं दे पा रहे हैं तो वो आगे बढ़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पांच भारतीय स्टार बल्लेबाज, जिनके सिर कभी नहीं सजी है ऑरेंज कैप, धोनी-युवराज जैसे बड़े नाम लिस्ट में शामिल