Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बांग्‍लादेश को T20 World Cup 2024 में ले डूबी ये सबसे बड़ी परेशानी, कप्‍तान ने अपना दर्द किया बयां

बांग्‍लादेश का मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-8 राउंड में सफर समाप्‍त हो गया। बांग्‍लादेश को अफगानिस्‍तान के हाथों रोमांचक मैच में डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 8 रन से शिकस्‍त मिली। बांग्‍लादेश के कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम के बाहर होने के बाद बताया कि टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी कमजोरी क्‍या रही। जानें बांग्‍लादेशी कप्‍तान ने अपनी टीम की क्‍या खामियां गिनाईं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 25 Jun 2024 06:19 PM (IST)
Hero Image
नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्‍लादेश की कमजोरी खुलकर बताई

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के अरमान टूट गए। नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश को मंगलवार को सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्‍तान के हाथों डीएलएस के आधार पर 8 रन से शिकस्‍त मिली। बांग्‍लादेशी कप्‍तान ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया।

नजमुल हुसैन शांतो ने मैच के बाद कहा कि हमारी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही, लेकिन बल्‍लेबाजों विशेषकर मिडिल ऑर्डर ने काफी निराश किया। उन्‍होंने कहा, ''मेरे ख्‍याल से हमने शानदार गेंद‍बाजी की। गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमने बहुत अच्‍छी चीजें की। मगर बल्‍लेबाजी ईकाई के रूप में हमने विशेषकर मिडिल ओवर्स में काफी खराब फैसले लिए।''

ऐसी थी बांग्‍लादेश की योजना

नजमुल हुसैन शांतो ने बताया कि मैच को लेकर उनकी क्‍या योजना थी। बांग्‍लादेशी कप्‍तान ने कहा, ''हमारी आम योजना थी कि पहले तीन विकेट गिरने तक हम तेजी से रन बनाएंगे, विशेषकर पावरप्‍ले में चढ़कर खेलेंगे। अगर हमने जल्‍दी विकेट गंवा दिए तो फिर क्रीज पर जमकर परिस्थिति के हिसाब से रन बनाएंगे। मगर हमने इसका पालन नहीं किया।''

यह भी पढ़ें: टूट गए ऑस्ट्रेलिया के अरमान, अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को रौंदकर पहली बार T20 WC के सेमीफाइनल में की एंट्री

उन्‍होंने आगे कहा, ''पूरे टूर्नामेंट में हमने अच्‍छी गेंदबाजी की। विशेषकर रिषाद जो कि नए हैं और उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। फील्डिंग भी हमने अच्‍छी की और कुछ बेहतरीन कैच लपके। बल्‍लेबाजी में हमें काफी सुधार की जरुरत है। आगे बढ़ते हुए हमें अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में सोचने की जरुरत है।''

हम बहाना नहीं बना सकते

नजमुल हुसैन शांतो ने बारिश के कारण बार-बार मैच रुकने के बारे में अपनी राय प्रकट की। उन्‍होंने कहा, ''बारिश के मौसम में ऐसा हो जाता है। मगर हम बहाने नहीं बना सकते हैं। साथ ही गेंद गीली हो रही थी तो बल्‍ले पर अच्‍छी तरह आ रही थी। यह अच्‍छी बात थी।''

बता दें कि अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद भारत और इंग्‍लैंड के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच में तो गजब हो गया, लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी, राशिद खान से लेकर गुरबाज और जदरान के नाम हुए कीर्तिमान