PAK vs BAN Test: रावलपिंडी की 'रोड' जैसी पिच से हताश नसीम शाह को आया गुस्सा, कहा- PCB को सोचना होगा
पाकिस्तान ने 2020-21 के बाद से घर में कोई टेस्ट नहीं जीता है। आखिरी बार उन्होंने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। उसके बाद से अब तक पाकिस्तान को घर में चार टेस्ट सीरीज में हार मिली है जबकि चार सीरीज ड्रॉ रही है। बांग्लादेश ने भी पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया।
2021 में जीता है आखिरी टेस्ट
पाकिस्तान को आखिरी बार अपने घर में 2021 में टेस्ट जीत मिली थी। एक साल बाद टेस्ट खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम ने इस मैच में कुल 30.3 ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 100 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके।नसीम शाह की खरी-खरी
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद नसीम ने कहा, हमें सच्चाई को स्वीकार करना होगा, एक के बाद एक सीरीज में हमें इस तरह की बेजान ही पिचें मिल रही हैं। हालांकि, ग्राउंडस्टाफ पिच को गेंदबाजों की मददगार बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन शायद तेज गर्मी की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही।
स्पिन पिच बनाने की उठाई मांग
नसीम शाह ने कहा, हमें सोचना होगा कि इन परिस्थितियों में हम कैसे होम एडवांटेज हासिल कर सकते हैं, अगर घर में ही आपको मदद नहीं मिलेगी तो फिर टेस्ट में नतीजा कैसे निकलेगा। अगर हम उस तरह की पिचें बनाने में असमर्थ हैं जो तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं, तो हमें यह देखना चाहिए कि क्या हम स्पिन विकेट बना सकते हैं।