Move to Jagran APP

'गुरु गंभीर के मंत्र' ने कराया Nitish Kumar Reddy से सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन, भारतीय ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के उभरते हुए स्‍टार नितीश कुमार रेड्डी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। रेड्डी ने अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 34 गेंदों में चार चौके और सात छक्‍के की मदद से 74 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में दम दिखाते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 10 Oct 2024 09:23 PM (IST)
Hero Image
नितीश कुमार रेड्डी ने गौतम गंभीर को दिया श्रेय
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने कहा कि उनकी योजना बांग्‍लादेशी स्पिनर्स पर हावी होने की थी और उन्‍होंने अपने अंदर विश्‍वास जगाने का श्रेय हेड कोच गौतम गंभीर को दिया। बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्‍लादेश को 86 रन से मात दी।

पता हो कि अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने शीर्ष क्रम के विकेट गंवा दिए थे और वह मुश्किल स्थिति में थी। तब रेड्डी और रिंकू सिंह ने आक्रामक साझेदारी करके भारतीय टीम की शानदार वापसी कराई और बांग्‍लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।

इस जोड़ी ने केवल 49 गेंदों में 108 रन की शतकीय साझेदारी की। रेड्डी ने केवल 34 गेंदों में चार चौके और सात छक्‍के की मदद से 74 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद रेड्डी ने गेंदबाजी में अपना दम दिखाया और 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नितीश कुमार रेड्डी को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रेड्डी ने किया बड़ा खुलासा

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी ने मैच से संबंधित बड़ा खुलासा किया। उन्‍होंने कहा, ''हमारी बातचीत थी कि कोई दबाव या जोखिम नहीं लेना है। हमने स्‍कोर के बारे में कोई योजना नहीं बनाई थी। हमने स्पिनर को गेंदबाजी पर देखा तो सोचा कि यह हमारे लिए प्रमुख ओवर है और हम उस पर हावी होकर खेलेंगे।''

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy ने वो कर दिखाया जो कोई भी भारतीय नहीं कर सका, दूसरे ही मैच में बना दिए दो बड़े कीर्तिमान

उन्‍होंने आगे कहा, ''मुझे अपने प्रदर्शन के लिए गौतम गंभीर सर का धन्‍यवाद देना चाहिए। उन्‍होंने मुझमें काफी विश्‍वास भरा। उन्‍होंने मुझे कहा कि अपनी गेंदबाजी पर विश्‍वास करूं। गंभीर ने कहा कि जब तुम गेंदबाजी करो तो एक गेंदबाज की तरह सोचो न कि बल्‍लेबाज की तरह, जो गेंदबाजी कर सकता है। उन्‍होंने यह मुझे लगातार कहा और इससे मुझे विश्‍वास मिला।''

गर्व का पल: रेड्डी

नितीश कुमार रेड्डी ने कहा कि प्‍लेयर ऑफ द मैच बनकर वो खुश हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, ''भारत के लिए खेलना ही गर्व का पल है और प्‍लेयर ऑफ द मैच मिला तो मुझे बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। मैं इस पल को जीना चाहता हूं। एक बार जब मुझे पता चला कि मुझे गेंदबाजों पर हावी होना है तो मैंने उन पर जमकर प्रहार किया। वहीं, गेंदबाजी के समय मैंने खुद को भरोसा दिलाया कि मैं यह कर सकता हूं।''

भगवान का प्‍लान था: रिंकू

वहीं, दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से 53 रन बनाने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि नितीश के साथ मिलकर उन्‍होंने विरोधी टीम पर हमला करने की योजना बनाई थी। रिंकू ने कहा, ''हमने अपनी बल्‍लेबाजी का आनंद लिया। मैंने बस इतना कहा कि यह भगवान की योजना है, बस मारते चलो और ऊपर वाले पर बाकी छोड़ दो। नितीश भाई ने भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की।''

उन्‍होंने कहा, ''यह नितीश कुमार रेड्डी का दूसरा अंतरराष्‍ट्रीय मैच था और उन्‍हें खेलते देखकर बहुत अच्‍छा लगा।'' रिंकू ने भारतीय टीम के साथ अब तक सभी टी20 सीरीज जीती और इसे जारी रखने की इच्‍छा जताई। उन्‍होंने कहा, ''यह टी20 में मेरी तीसरी हाफ सेंचुरी थी। तीनों अर्धशतक ऐसी स्थिति में आई जब भारत ने जल्‍दी विकेट गंवाए और मुझे खुद को साबित करने का मौका मिला।''

'सूर्या भाई का संदेश'

रिंकू सिंह ने कहा, ''मैंने भारतीय टीम के साथ अपनी सभी सीरीज जीती है। मैं टीम के साथ इस रीत को जारी रखना चाहता हूं।'' रिंकू सिंह ने साथ ही बताया कि भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के खिलाड़‍ियों को क्‍या संदेश दिया है।

उन्‍होंने कहा, ''सूर्या भाई ने हमसे आक्रामक होकर खेलने को कहा। उन्‍होंने कहा कि हम अपना नेचुरल गेम खेले। हमने अपने शॉट्स पर भरोसा किया और अपनी ऊर्जा दिखाई।''

यह भी पढ़ें: नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह के बल्‍ले ने उगली आग, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए 2 बड़े रिकॉर्ड