'गुरु गंभीर के मंत्र' ने कराया Nitish Kumar Reddy से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारतीय ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम के उभरते हुए स्टार नितीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। रेड्डी ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 34 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में दम दिखाते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने कहा कि उनकी योजना बांग्लादेशी स्पिनर्स पर हावी होने की थी और उन्होंने अपने अंदर विश्वास जगाने का श्रेय हेड कोच गौतम गंभीर को दिया। बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 86 रन से मात दी।
पता हो कि अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने शीर्ष क्रम के विकेट गंवा दिए थे और वह मुश्किल स्थिति में थी। तब रेड्डी और रिंकू सिंह ने आक्रामक साझेदारी करके भारतीय टीम की शानदार वापसी कराई और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
इस जोड़ी ने केवल 49 गेंदों में 108 रन की शतकीय साझेदारी की। रेड्डी ने केवल 34 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 74 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद रेड्डी ने गेंदबाजी में अपना दम दिखाया और 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नितीश कुमार रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रेड्डी ने किया बड़ा खुलासा
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी ने मैच से संबंधित बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा, ''हमारी बातचीत थी कि कोई दबाव या जोखिम नहीं लेना है। हमने स्कोर के बारे में कोई योजना नहीं बनाई थी। हमने स्पिनर को गेंदबाजी पर देखा तो सोचा कि यह हमारे लिए प्रमुख ओवर है और हम उस पर हावी होकर खेलेंगे।''
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy ने वो कर दिखाया जो कोई भी भारतीय नहीं कर सका, दूसरे ही मैच में बना दिए दो बड़े कीर्तिमान
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे अपने प्रदर्शन के लिए गौतम गंभीर सर का धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने मुझमें काफी विश्वास भरा। उन्होंने मुझे कहा कि अपनी गेंदबाजी पर विश्वास करूं। गंभीर ने कहा कि जब तुम गेंदबाजी करो तो एक गेंदबाज की तरह सोचो न कि बल्लेबाज की तरह, जो गेंदबाजी कर सकता है। उन्होंने यह मुझे लगातार कहा और इससे मुझे विश्वास मिला।''