'ये शाम भी गुजर जाएगी...' नितीश राणा के सांकेतिक पोस्ट ने फैंस के बीच मचा दी हलचल, अटकलों का बाजार हुआ गर्म
बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को व्हाइट बॉल क्रिकेट से आराम दिया है। अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों भर भरोसा जताया है। सूर्या को टी20 की कप्तानी सौंपी गई है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 06:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा अनदेखी करने पर केकेआर के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा एक सांकेतिक पोस्ट किया है। नितीश राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी अनदेखा किया गया था। अब उनका दर्द छलका है। फैंस इसका दूसरा मतलब भी निकाल रहे हैं कि श्रेयस की वापसी से केकेआर की कप्तानी उनसे छीन ली जा सकती है।
बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को व्हाइट बॉल क्रिकेट से आराम दिया है। अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों भर भरोसा जताया है।
सोशल मीडिया पर किया सांकेतिक पोस्ट
बात करें नितीश राणा की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक वनडे मैच और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें हैं। नितीश राणा हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 10 पारियों में एक बार 50 प्लस का स्कोर किया है। वह केकेआर के कप्तान के रूप में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। नितीश राणा ने चयन न होने पर अपना दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर एक सांकेतिक पोस्ट किया कर एक नहीं बहस छेड़ दी है।यकीन मानो, यह शाम भी गुजर जाएगी।🌠 pic.twitter.com/lJHXTC2dXr
— Nitish Rana (@NitishRana_27) December 2, 2023
यह भी पढे़ं- 'अगर MS Dhoni ने लिया संन्यास तो IPL 2025 में CSK की कप्तानी करेंगे Rishabh Pant...' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम
वनडे के लिए भारत की टीम:- ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहरटी20 मैचों के लिए भारत की टीम:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहरयह भी पढ़ें- Team India: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, रोहित को आराम; सूर्या को टी-20 की कमान