Ind vs NZ: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए किस तरह से की जाएगी तैयारी, हार्दिक पांड्या ने बताया उसका रोडमैप
Ind vs NZ भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी। तीन मैचों की सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे क्योंकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।
By AgencyEdited By: Sanjay SavernUpdated: Thu, 17 Nov 2022 08:16 AM (IST)
वेलिंगटन, प्रेट्र। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि 2024 विश्व कप का रोडमैप शुरू हो चुका है और आने वाले समय में कई खिलाड़ियों को टीम में दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा। अगले टी-20 विश्व कप में अभी दो साल का समय है। इस दौरान काफी क्रिकेट खेली जाएगी और कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मालूम हो कि अगला टी-20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा । ऐसी संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की विदाई हो सकती है।
हार्दिक पांड्या ने बुधवार को कहा, टीम को आस्ट्रेलिया में विश्व कप की नाकामी को भुलाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि विश्व कप के प्रदर्शन से निराशहैं, लेकिन हम सभी पेशेवर हैं और हमें इससे उबरना होगा। हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा । अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। पांड्या ने कहा, सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है, वे भी डेढ़-दो साल से खेल रहे हैं। उन्हें काफी मौके दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। उनके लिये काफी रोमांचित हूं। नए खिलाड़ी, नई ऊर्जा और नया रोमांच। कइयों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे चयन का दावा पुख्ता कर सकेंगे।
किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भारत की हार पर कहा था कि भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद कुछ हासिल नहीं किया है। इस पर हार्दिक ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। खराब खेलने पर लोग आलोचना करेंगे ही जिसका हम सम्मान करते हैं । खेल में हर कोई बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करता है।