Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NZ vs SL: 'भारत के साथ मुकाबला होगा...' संभावित सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर विलियमसन उत्साहित, कही बड़ी बात

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुसल परेरा के 28 गेंदों में 51 रनों की तेज-तर्रार पारी के बावजूद श्रीलंका की टीम सिर्फ 171 के स्कोर तक पहुंच पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। न्यूजीलैंड ने 23.2 में लक्ष्य हासिल कर लिया।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 10 Nov 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो उन्हें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के होने वाले मैचों के परिणामों पर काफी हद तक निर्भर होना पड़ता। फिलहाल श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुसल परेरा के 28 गेंदों में 51 रनों की तेज-तर्रार पारी के बावजूद श्रीलंका की टीम सिर्फ 171 के स्कोर तक पहुंच पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। न्यूजीलैंड ने 23.2 में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पिच को लेकर हम निश्चिंत नहीं थे

जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, आज हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में विकेट निकाले और फिर स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हमें लगा था कि यह वैसा ही पिच होगा, जो हमारे और पाकिस्तान वाले मैच में था, लेकिन हम इसे लेकर स्योर नहीं थे।

यह भी पढ़ें- NZ vs SL: इंग्लैंड के हाथ में न्यूजीलैंड की किस्मत, श्रीलंका को मात देकर हासिल किया चौथा स्थान; पाकिस्तान के हारने की करनी होगी दुआ

भारत से मुकाबला होगा खास

केन विलियमसन ने आगे कहा, हमें यह पता था कि श्रीलंका की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। परेरा ने आज अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वे निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। सेमीफाइनल खेलना एक अच्छी बात है, लेकिन भारत के खिलाफ खेलना कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है। अगर हम सेमीफाइनल में पहुंच पाएं तो काफी अच्छा होगा। भारत के खिलाफ खेलना खास होगा, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें- 'यह मेरे लिए मायने नहीं...' ICC रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने बताया अपना असली सपना