Gautam Gambhir ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम को दिया सुझाव, इस बड़ी समस्या का बताया हल
BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान किया। चोटिल केएल राहुल को टीम में जगह दिए जाने पर पूर्व गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हैरानी जताई है। गंभीर ने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोई मुझे बताए कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए नाम जरूरी है कि फॉर्म?
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 06 Sep 2023 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार, 5 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का एलान कर दिया। 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह दी गई है। ऐसे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ईशान किशन और केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी बात कही है।
बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान किया। चोटिल केएल राहुल को टीम में जगह दिए जाने पर पूर्व गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हैरानी जताई है। गंभीर ने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोई मुझे बताए कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए नाम जरूरी है कि फॉर्म? अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, तो क्या केएल राहुल उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं?
गंभीर ने दिया भारतीय टीम को सुझाव
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "जब आप वर्ल्ड कप जीतने के लिए खेल रहे हैं तो आपके लिए नाम मैटर नहीं करता। मुझे लगता है कि ईशान किशन को केएल राहुल से पहले खेलना चाहिए। ईशान ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, केएल राहुल को क्रिकेट खेले हुए कई महीने बीत हो चुके हैं।"