'हमारे कप्तान आउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोचते', शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने उठाए Babar Azam की कप्तानी पर सवाल
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से पाकिस्तान फैन्स बेहद नाराज हैं। टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भी बाबर आजम एंड कंपनी को लेकर काफी भला-बुरा कहा है। बता दें कि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा। शोएब मलिक समेत पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर्स ने इस हार का कसूरवार बाबर आजम को बताया है।
'आउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोचते हमारे कप्तान'
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद शोएब मलिक ने कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "आपको रोकने के लिए माफी चाहूंगा मिस्बाह भाई। हमारा स्पिन विभाग भी काफी संघर्ष कर रहा है। हमारे कप्तान आउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोचते। साऊद शकील भी हमारे पास एक विकल्प मौजूद थे, जो गेंदबाजी कर सकते थे, पर बाबर ने उनको गेंद नहीं सौंपी।"
हैरिस की धुनाई के लिए बाबर जिम्मेदार
मिस्बाह उल हक ने हैरिस रऊफ की जमकर हो रही धुनाई के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदारी ठहराया। उन्होंने कहा, "हम देख रहे हैं कि हैरिस रऊफ को जब भी पावरप्ले में गेंद सौंपी जा रही है, तो वह संघर्ष कर रहे हैं। उनका कॉन्फिडेंस गिरा हुआ है, वह पहले ही ओवर में 18 से 20 रन लुटा रहे हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच के बाद भी बात की थी कि कैसे न्यूजीलैंड मिचेल सैंटनर को आठवें या 9वें ओवर लेकर आती है। यह एक अटैकिंग ऑप्शन है। यह पावरप्ले का अंतिम ओवर होता है, तो बल्लेबाज रिस्क लेने को जाता है, ऐसे में आप विकेट चटका सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- PAK vs AFG: यह हार नहीं पाकिस्तान क्रिकेट के मुंह पर तमाचा है! ऐसे World Cup नहीं जीता जाता है कप्तान Babar Azam
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, "हैरिस को अगर कप्तान गेंद पावरप्ले के बाद देंगे, तो यह उनके आत्मविश्वास के लिए अच्छा होगा। चार फील्डर जब डीप में मौजूद रहते हैं, तो वह अपनी बाउंसर का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर वह ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंदबाजी करेंगे, तो उसके लिए स्वीपर कवर होगा। अभी क्या हो रहा है कि वह पहले ही ओवर में चार चौके खा रहे हैं और फिर उनका यही हाल पूरे मैच में हो रहा है।"