Move to Jagran APP

Pak vs Eng: बाबर आजम नाकआउट मैचों में खेलेंगे बेहतरीन पारी, मेंटर मैथ्यू हेडेन ने जताई उम्मीद

Pak vs Eng 1st semi final T20WC 2022 सेमीफाइनल के प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछे जाने पर हेडेन ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है न्यूजीलैंड में कुछ आक्रामक खिलाड़ी है जो अपने बल्ले से दबाव बना सकते है।

By AgencyEdited By: Sanjay SavernUpdated: Tue, 08 Nov 2022 06:31 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (एपी फोटो)
सिडनी, प्रेट्र। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब लय में चल रहे कप्तान बाबर आजम का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई कि वो मौजूदा विश्व कप के नाकआउट मैचों में कुछ खास करेंगे।पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर काबिज बाबर मौजूदा टूर्नामेंट में बल्ले से पूरी तरह से विफल रहे है। इस टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों में 25 रनों की पारी पिछले पांच मैचों में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।

मैथ्यू हेडेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले कहा कि आपने अगर अब तक शानदार खेल नहीं देखा है तो हैरान होने की जरूरत नहीं क्योंकि बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक खामोश नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि बाबर खराब दौर से गुजर रहा है। आप लगातार शतक, अर्धशतक और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सकते हैं। आस्ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि हर किसी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है। और हम जानते है कि आंधी से पहले मौसम काफी शांत होता है। मैं दुनिया से कहना चाहूंगा कि आप बाबर की तरफ से विशेष पारी देखने वाले है।

भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद टीम विश्व कप से बाहर होने के कागार पर थी लेकिन नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर आश्चर्यचकित करने वाली जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा। हेडेन ने कहा कि ये काफी उतार-चढ़ाव वाली यात्रा रही। पिछले विश्व कप में हम सेमीफाइनल तक अपराजित थे। सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने हमें हरा दिया था। मुझे विश्वास है कि अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के साथ हम प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्यक्रम ने टीम के लिए योगदान देना शुरू किया वह शानदार है। हमारे चारों तेज गेंदबाज अव्वल दर्जे के है। 

सेमीफाइनल के प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछे जाने पर हेडेन ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में कुछ आक्रामक खिलाड़ी है जो अपने बल्ले से दबाव बना सकते है। उनके पास बेहतरीन और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण भी है। टीम में अनुभव का अच्छा मिश्रण है। इस 51 साल के पूर्व दिग्गज ने कहा कि मैंने टिम साउदी के खिलाफ भी खेला, जो यह दर्शाता है कि टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है। लाकी फर्ग्यूसन के पास बहुत अच्छी गति है, टी20 क्रिकेट में उसे बहुत अनुभव है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने खेलों में हमेशा अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें कोई शक नहीं कि वे हमारी टीम के लिए खतरनाक होंगे।