PAK vs ENG: 'हम भविष्य में गलतियों को ना...' जोस बटलर ने जीत के बाद टीम को किया मोटिवेट, विली के लिए कही बड़ी बात
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए थे। बेन स्टोक्स ने 84 रन की पारी खेली। वहीं जो रूट ने 60 तो बेयरस्टो ने 59 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सलमान आगा ने अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड विली ने तीन विकेट झटके।
बटलर ने कहा, हमने निराशाजनक प्रदर्शन किया
जीत के बाद जोस बटलर ने कहा, टूर्नामेंट को जीत के साथ समाप्त करना अच्छा है, लेकिन हम जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन कितना निराशाजनक रहा है। हम भविष्य में गलतियों को ना दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे।
जोस बटलर ने आगे कहा, हम जानते हैं कि बेन कितने स्तरीय खिलाड़ी हैं। पिछले दो मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है। कुछ खेलों के लिए उसका न होना निश्चित रूप से एक चुनौती थी, लेकिन हम उससे निपटने में काफी सक्षम हैं। डेविड विली शानदार खिलाड़ी रहे। एक टीम मैन जिसकी कमी खलेगी।