PAK vs SA: कामरान अकमल ने अपनी ही टीम को दी बद्दुआ! कहा- एक भी मैच न जीते पाकिस्तान; वीडियो हुआ वायरल
मौजूदा विश्व कप में लगातार तीन हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम को पाक क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। तमाम आलोचनाओं के बीच पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए एक अनूठा सुझाव दिया। कामरान ने कहा कि यहां से पाकिस्तान एक भी मैच न जीते।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 04:01 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। बाबर आज म की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम हार हैट्रिक पूरी कर चुकी है। टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम की कप्तानी भी खतरे में पड़ चुकी है। वहीं, पीसीबी ने एक बयान में भी कहा कि वह वर्ल्ड कप के बाद टीम के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला करेंगे।
मौजूदा विश्व कप में लगातार तीन हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम को पाक क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। तमाम आलोचनाओं के बीच पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए एक 'अनूठा' सुझाव दिया।
Aur Kamran akmal Babar azam ka cousin hai 😭🤣😭 pic.twitter.com/PzRbgh5MTZ
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) October 27, 2023
कामरान अकमल ने कहा- एक भी मैच न जीते पाकिस्तान
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर एक विशेषज्ञ के रूप में अकमल ने कहा कि टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह हो सकती है कि वे यहां से कोई और मैच नहीं जीतें। उन्होंने अपने सुझाव के पीछे इसका कारण भी स्पष्ट किया।अकमल ने कहा, "यदि आप पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छी बात यह होगी कि अब कोई भी मैच न जीते (और कोई मैच न जीतें)। तभी इनका EGO खत्म होगा, अगर वे फॉर्म में आना शुरु कर देंगे तो वो वही बात दोहराएंगे।"
बाबर की कप्तानी भी दांव पर
बता दें पाकिस्तान ने पांच मैच में केवल दो ही जीत सकी है। वहीं, तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान टीम की फैंस आलोचना कर रहे हैं। वहीं, बाबर के फैसलों की भी जांच की जा रही है। ऐसा मनाना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद उनकी कप्तानी भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- PAK vs SA: Babar Azam की कप्तानी पर मंडराया खतरा, PCB के बयान से पाकिस्तान टीम में मची खलबली