IND vs PAK: Babar Azam और पूरी टीम पर होगी FIR, पाकिस्तान की एक्ट्रेस ने दी खुली धमकी, ऐसा आखिर क्या हुआ?
पाकिस्तान टीम का मौजूदा एशिया कप में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक दमदार नहीं रहा है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान के एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल है। पाकिस्तान को भारत के हाथों सुपर-4 राउंड में शिकस्त मिली और इसके बाद एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने बाबर आजम की पूरी टीम पर भड़ास निकाली है। शिनवारी ने पाकिस्तान टीम पर एफआईआर की धमकी दी है।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 13 Sep 2023 11:54 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों रिकॉर्ड 228 रन की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद से बाबर आजम और उनकी पूरी टीम की कड़ी आलोचना हो रही है।
पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी तो इस कदर भड़की हैं कि बाबर आजम की पूरी टीम को जेल की हवा खिलाना चाहती हैं। शिनवारी ने बाबर आजम और उनकी टीम पर भड़ास निकालते हुए धमकी दे डाली है।
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद सेहर शिनवारी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर भड़ास निकाली। वो पाकिस्तान के प्रदर्शन से बिलकुल भी खुश नजर नहीं आईं।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma का यह वीडियो देखकर आपको भी होगा गर्व, स्टेडियम में मौजूद फैन को इशारा करके बटोरी वाहवाही
पाकिस्तान की एक्ट्रेस की खुली धमकी
मैं बाबर आजम और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही हूं क्योंकि ये लोग हमेशा क्रिकेट खेलने की बजाय हमारी राष्ट्रीय भावनाओं के साथ खेलते हैं।
I am going file FIR against Babar Azam and his team because these guys have always played with our national feelings instead of playing cricket 🥹
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 11, 2023
पाकिस्तान की शर्मनाक हार
याद दिला दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच बारिश के कारण दो दिन तक चला। एशिया कप 2023 में यह एकमात्र मैच था, जिसके लिए रिजर्व-डे रखा गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली (122*) व केएल राहुल (111*) के शानदार शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई।फाइनल में पहुंचने का मौका
बहरहाल, पाकिस्तान की भले ही आलोचना हो रही हो, लेकिन बाबर आजम की टीम के पास एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का मौका है। पाकिस्तान को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है। अगर पाकिस्तान यह मुकाबला जीत लेगा तो फाइनल में पहुंच जाएगा।एशिया कप 2023 का महाकवरेज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंमगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो फिर नेट रन रेट के कारण श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगा। पाकिस्तानी फैंस दुआ करेंगे कि बारिश नहीं हो ताकि उनकी टीम कड़ी मेहनत करके फाइनल में पहुंच सके।