'मैं यहां राजा बनने...' वनडे और T20I का कप्तान बनते ही Mohammad Rizwan के बदले सुर!
Mohammad Rizwan Pakistan Skipper बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान को वनडे और टी20 फॉर्मेट में कप्तान की तलाश थी। अब पाकिस्तान टीम को Babar Azam का उत्तराधिकारी मिल गया है। मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा सलमान अली आगा उपकप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे से पहले इसकी घोषणा की गई।
'मैं राजा बनने नहीं आया'
रिजवान ने टीम के कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका कार्यों को पूरा करना, प्रेजेंटेशन में भाग लेना और कॉन्फ्रेंस को संभालना होगा। उन्होंने किसी खेमे का हिस्सा होने की खबरों का खंडन किया और उसे मात्र अफवाह करार दिया।रिजवान ने कहा, अगर मैं कप्तान के तौर पर खुद को राजा समझने लगूं, तो सब कुछ बिखर जाएगा। मैं एक लीडर के तौर पर टीम के 15 खिलाड़ियों की सेवा करने के लिए यहां हूं। हमारे पास हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं। हमें आवाम का पूरा समर्थन है, जो हमसे केवल एक ही बात पूछ रहे हैं, लड़ो, लड़ो और लड़ो। हम पूरे देश को यह दिखाने की पूरी कोशिश केरेंगे कि हममें लड़ने की कोई कमी नहीं है।
'मैं पाकिस्तान खेमे का हिस्सा'
नए कप्तान ने कहा, जहां तक अफवाहों का सवाल है, ये कहीं से सुनी गई होंगी, लेकिन अगर मैं किसी समूह का हिस्सा हूं तो वह पाकिस्तान टीम का समूह है, अब जब मैं कप्तान हूं तो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान के सभी 15 खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से खेलें। कप्तान के रूप में मेरी भूमिका कार्यों को पूरा करना, प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेना और कॉन्फ्रेंस करना है।