'मैंने 8 तो कार्तिक ने 10 साल में किया कमबैक,' हार्दिक पांड्या के टेस्ट वापसी के सवाल पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बेबाक जवाब
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि हार्दिक पांड्या के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खुले हुए हैं। पार्थिव ने यह भी कहा कि हार्दिक का टेस्ट करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने इसके लिए खुद का और दिनेश कार्तिक का उदाहरण दिया। पटेल ने कहा कि मैंने 8 साल तो कार्तिक ने 10 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल का मानना है कि हार्दिक पांड्या के लिए टेस्ट में वापसी के दरवाजे अभी भी खुले हैं। इसके लिए उन्होंने खुद और दिनेश कार्तिक का उदाहरण दिया। पार्थिव 2002 से 2004 तक भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर को लेकर बड़ी बात कही। पार्थिल का मानना है कि हार्दिक अभी भी टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि अभी हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर समाप्त नहीं हुआ है।
अभी खत्म नहीं हुआ है करियर
पार्थिव पटेल ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से किसी भी क्रिकेटर के लिए अंत नहीं देखता। मैंने 8 साल बाद वापसी की, जबकि दिनेश कार्तिक ने 10 साल बाद वापसी की। इसलिए, जब तक कोई क्रिकेटर क्रिकेट खेल रहा है, उसके लिए कुछ भी खत्म नहीं हुआ है। यह हार्दिक पर निर्भर करता हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है या नहीं।वापसी पर दिया खुद का उदाहरण
बता दें कि पार्थिव पटेल 2004 के बाद साल 2008 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की थी। ऐसा ही कुछ हाल दिनेश कार्तिक का रहा था। कार्तिक ने 2007-08 के बाद साल 2018 में टेस्ट में वापसी की थी।