'मुझे IPL से ज्यादा कठिन लगी ढाका लीग', भारतीय ऑलराउंडर के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने ढाका प्रीमियर लीग को आईपीएल से कठिन बताकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके ऑलराउंडर ने इसके पीछे के प्रमुख कारण का खुलासा किया है। भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि अगर खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करे तो बांग्लादेश की टी20 लीग वाले खिलाड़ी को वापस घर भेज देते हैं। जानें उन्होंने क्या कहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व ऑलराउंडर परवेज रसूल ने ढाका प्रीमियर लीग को आईपीएल से कठिन करार देकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व ऑलराउंडर ने दोनों टूर्नामेंट्स में खेला और इसके बारे में अपनी राय प्रकट की।
परवेज रसूल जम्मू-कश्मीर के स्पिर ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया। रसूल ने 2016 सीजन में आरसीबी के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला।
परवेज रसूल को 2017 की आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, जिसके बाद वह ढाका लीग में खेलने गए, जो आईपीएल के समय ही खेली जा रही थी। डब्ल्यू जे के शो ऑफ स्क्रिप्ट में बातचीत करते हुए रसूल ने अपनी भावनाएं प्रकट की।
यह भी पढ़ें: 'IPL 2025 में छोड़ दूंगा...', राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का बड़ा बयान, बताया वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा
रसूल ने क्या कहा
मैंने बांग्लादेश की ढाका लीग में पांच साल खेला। मैं ढाका लीग को आईपीएल से कठिन मानता हूं। मैंने आईपीएल भी खेला। मैंने ढाका लीग भी खेला। मुश्किल इसलिए क्योंकि आईपीएल में आपको अनुबंध मिलता है। सही है। आपका चयन होता और फिर आप चाहे खेले या नहीं खेले, आपको चुन लिया जाता है।
तो यह टीम पर निर्भर करता है। अगर आप अच्छा कर रहे हैं तो ठीक है, अगर एक या दो मैच में अच्छा नहीं किया तो प्लेइंग 11 से बाहर होंगे, लेकिन टीम के साथ रहेंगे। मगर जब आप ढाका लीग में खेलते हैं तो काफी दबाव होता है। क्यों? क्योंकि वो आपको केवल दो मैच का अनुबंध देते हैं।
रसूल ने किया बड़ा खुलासा
परवेज रसूल ने बताया कि टीमों ने ढाका लीग से कई बड़े नामों को घर वापस भेज दिया क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
अगर आपने दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो आगे खेलते रहेंगे। मगर आप फेल हुए तो तीसरे मैच के बाद रिटर्न टिकट मिल जाता है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन वहां कई बड़े खिलाड़ी थे, जिन्हें प्रदर्शन नहीं करने के कारण दो या तीन मैच बाद वापस भेज दिया गया।
परवेज रसूल का करियर
परवेज रसूल ने केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 15 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में अपना वनडे डेब्यू किया। तीन साल बाद रसूल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला।
जम्मू-कश्मीर के ऑफ स्पिनर ने वनडे डेब्यू में दो विकेट चटकाए जबकि टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में एक विकेट झटका। इसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सेकंड चांस नहीं मिला। परवेज रसूल ने 23 दिसंबर 2023 को श्रीलंका में बाडुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के लिए अपना आखिरी पेशेवर मैच खेला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।