IPL की तरह ही इस प्रारूप के मैचों के लिए होना चाहिए 'विशेष विंडो', Pat Cummins ने दिया अहम सुझाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट प्रारूप के बारे में अहम सुझाव दिया है। कमिंस का मानना है कि आईपीएल की तरह टेस्ट मैचों के लिए भी विशेष विंडो होना चाहिए। कमिंस ने बेबाकी से कहा कि कुछ देशों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा आकर्षक है। कमिंस ने टेस्ट और टी20 के बीच तैयारी को लेकर भी विचार रखे।
प्रेट्र, लंदन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि टेस्ट मैचों के लिए एक विशेष विंडो की जरूरत है ताकि आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी आधारित लीग खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ी अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम तय कर सकें और उसके अनुसार तैयारी करें।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अब हर साल अप्रैल और मई में एक विशेष विंडो होती है जिस दौरान बहुत ज्यादा टेस्ट मैच नहीं होते। 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' ने कमिंस के हवाले से कहा, ''कुछ देशों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अधिक आकर्षक हैं।''
उन्होंने कहा, ''अगर मैं जाकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूं तो मैं शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना खेलता हूं, उसके आधे या एक तिहाई मैच में बाहर रहूंगा।''
कमिंस ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट नवंबर से जनवरी तक खेला जाता है तो इस समय में हमारे बीच कोई अन्य क्रिकेट नहीं आएगा। अगर हम आईपीएल के लिए विशेष विंडो बना सकते हैं तो टेस्ट के लिए भी विंडो हो सकती है। इससे खिलाडि़यों के लिए निर्णय करना बहुत सरल हो जाएगा।''
यह भी पढ़ें: 'IND को मानना पड़ेगा', शर्मनाक हार के बाद झल्लाए कंगारू कप्तान Mitchell Marsh; 'रोहित ब्रिगेड' के लिए कही बड़ी बात