Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AUS vs NZ: 'न्‍यूजीलैंड को रौंदने के लिए पूरा जोर लगाएंगे', ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने भरी हुंकार

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि उनके खिलाड़ी फॉर्म में हैं और न्‍यूजीलैंड को कड़ी टक्‍कर देने को तैयार हैं। कमिंस ने कहा कि न्‍यूजीलैंड को हराने के लिए कंगारू टीम अपना पूरा जोर लगाएगी। कमिंस ने साथ ही बताया कि उनकी टीम के खिलाड़ी आउटफील्‍ड में सावधानी बरतेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 27 Oct 2023 03:21 PM (IST)
Hero Image
पैट कमिंस ने कहा कि उनके खिलाड़ी फॉर्म में हैं

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकार वार्ता कर कहा की ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

पैट कमिंस ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतने के मकसद से धर्मशाला के क्रिकेट मैदान में उतरेगी।

धर्मशाला मैदान के आउट फील्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्होंने धर्मशाला आउट फील्ड को देखा है और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों से भी कहा हैं कि आउट फील्ड में पूरी सावधानी से फील्डिंग करे, ताकि कोई खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल न हो।

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर का बड़ा धमाका, शतक जड़ते ही पोंटिंग को छोड़ा पीछे, सचिन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

दर्शकों की मौजूदगी की उम्‍मीद

पैट कमिंस ने कहा कि धर्मशाला का क्रिकेट मैदान विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में आता है ऐसे में वह यह मान के चल यह है कि कल खेले जाने वाले मैच के दौरान काफी संख्या में दर्शक भी इस स्टेडियम में मौजूद रहने वाले है।

वहीं, आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैदान पर जाकर पिच का भी जायजा लिया। पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों को फ़ास्ट पिच पर बल्लेबाजी करना पसंद आता है।

यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell ने मचाया धमाल, दिल्ली के मैदान पर जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक, Warner को भी छोड़ा पीछे 

गेंदबाजों को भी मिलेगी मदद

वहीं, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच भी फ़ास्ट पिच है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज शनिवार को खेले जाने वाले मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन करने वाले है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों को भी मदद मिलने वाली है।