Move to Jagran APP

रमीज राजा से खुद को बेहतर साबित करने के लिए नजम सेठी ने ने गिनाई उपलब्धियां, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

पीसीबी चीफ और पूर्व चीफ के बीच चल रही जुवानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। रोज इसमें कुछ नया और अलग मोड़ सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में नजम सेठी ने एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 02 Jan 2023 03:46 PM (IST)
Hero Image
PCB Chief Najam Sethi: नजम सेठी ने शेयर की उपलब्धियां (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बीता हफ्ता अच्छा नहीं रहा है। जब से पीसीबी में बदलाव किए गए हैं तब से लगातार पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खुद को बेहतर करने की रेस में लगे हुए हैं। इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप झेलने के बाद रमीज राजा को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। उसके बाद नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया था।

अब नजम सेठी भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहते हैं। वह तो रमीज से एक कदम आगे निकल गए हैं। नजम सेठी का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल सेठी ने अपने रमीज राजा और पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा के कार्यकाल और उस दौरान टीम की उपलब्धियों की तुलना करते हुए एक पोस्ट शेयर की है।

4 महीने में पीसीबी का नए सिरे से इलेक्शन होने वाला है इसलिए सेठी अभी से प्रचार के मूड में हैं। उन्होंने उस पोस्ट के जरिए खुद को बाकी दो पीसीबी अध्यक्ष की तुलना में बेहतर बताया है।

नजम सेठी के कार्यकाल में पाकिस्तान की टीम टेस्ट और टी20 में नंबर वन जबकि वनडे में नंबर 5 पर थी। एहसान मनी के कार्यकाल में टीम टेस्ट, वनडे और टी20 में क्रमश: 5, 6 और 4 नंबर पर थी। रमीज राजा के कार्यकाल की बात करें तो उनका कार्यकाल अच्छा नहीं रहा है। उनके कार्यकाल में पिछले साल पाकिस्तान की टीम घर में एक भी टेस्ट जीत नहीं पाई।

फैंस ने नजम सेठी के इस पोस्ट पर उनकी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है कि यह अपने काम को लेकर गंभीर नहीं है और बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

सेठी के सामने चुनौतियां

रमीज राजा को हटाकर नजम सेठी को अध्यक्ष तो बना दिया गया है लेकिन उनकी राह आसान बिल्कुल नहीं है। 2023 में एशिया कप पाकिस्तानकी मेजबानी में होना है और इसको लेकर बीसीसीआइ और पीसीबी में विवाद बढ़ता जा रहा है। सेठी के सामने इस विवाद को सुलझा कर सफलतापूर्वक एशिया कप की मेजबानी करने की चुनौती है।