Move to Jagran APP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने ICC पर साधा निशाना, कहा- भारत कमाई का जरिया इसलिए नहीं करवा रहा समझौता

रमिज राजा ने कहा “वे जानते हैं और आगे नहीं बढ़ रहे हैं क्योंकि भारत आईसीसी की कमाई का उत्पादन करता है और इसलिए दुर्भाग्य से उनकी स्थिति से समझौता किया जाता है और यह बदलने वाला नहीं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 14 Dec 2022 07:10 PM (IST)
Hero Image
रमिज राजा ने आईसीसी पर साधा निशाना। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत और पाकिस्तान की तरफ से आलोचनाओं का दौरा चल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमिज राजा ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्हें आईसीसी पर निशाना साधते हुए कहा, “भारत की वजह से आईसीसी कमाई करता है इसलिए इस मुद्दे को हल नहीं किया जा रहा है।”

हाल ही में खाड़ी देश के एक न्यूज चैनल द नेशनल को पीसीबी प्रमुख ने एक इंटरव्यू दिया था। इसमें पीसीबी प्रमुख रमिज राजा ने दोनों बोर्डों के बीच के मुद्दों को हल करने के लिए पर्याप्त सक्रिय नहीं होने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर निशाना साधा।

रमिज राजा ने आईसीसी पर साधा निशाना

रमिज राजा ने कहा, “वे जानते हैं और आगे नहीं बढ़ रहे हैं, क्योंकि भारत, आईसीसी की कमाई का उत्पादन करता है, और इसलिए दुर्भाग्य से उनकी स्थिति से समझौता किया जाता है। मुझे नहीं लगता कि यह तब तक बदलने वाला है जब तक कि क्रिकेट बोर्ड में संकल्प और प्रतिबद्धता नहीं है और हमारी क्रिकेट बिरादरी इसे पूरा करने की दिशा में काम नहीं करती है।”

राजा ने कहा, “बेशक, हमें एक-दूसरे की भूमिका निभाने की जरूरत है। भारत बनाम पाकिस्तान कौन नहीं देखना चाहेगा? पाकिस्तान के भारत में नहीं खेलने या भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए।”

एशिया कप 2023 खेलने को लेकर है विवाद

गौरतलब हो कि जब से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाला 2023 एशिया कप में भारत हिस्सा नहीं लेगा। तब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी चल रही है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012 में भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी और आखिरी टेस्ट श्रृंखला 2007 में खेली थी। दोनों टीमें अब केवल ICC और महाद्वीपीय आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं। वे हाल ही में मेलबर्न में 2022 टी20 विश्वकप में भिड़े थे, जहां विराट कोहली ने भारत को अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को हराने में मदद की थी।

यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test: श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, बना दिया नया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: गेंद स्टम्प पर लगी फिर भी आउट नहीं हुए श्रेयस अय्यर, देखें वीडियो