Move to Jagran APP

'वह दूसरी टीम से खेलते...' कुलदीप यादव से तुलना करने पर इंजमाम का मजेदार जवाब, कहा- अपने स्पिनर्स पर है भरोसा

पाकिस्तान एक मजबूत स्क्वाड का दावा कर रहा है। वहीं उनके स्पिनरों का हालिया फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा। शादाब खान और मोहम्मद नवाज की स्पिन जोड़ी एशिया कप में छाप छोड़ने में नाकाम रही लेकिन टीम ने भारत में विश्व कप के लिए इन दोनों खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:58 PM (IST)
Hero Image
Inzamam-ul-Haq ने कुलदीप यादव को लेकर की टिप्पणी।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान ने शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। नसीम शाह के बाहर होने पर तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में शामिल किया गया है। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पहले से ही 15 सदस्यीय टीम में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने 22 सितंबर, 2023 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व कप टीम की घोषणा की।

पाकिस्तान एक मजबूत स्क्वाड का दावा कर रहा है। वहीं, उनके स्पिनरों का हालिया फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा। शादाब खान और मोहम्मद नवाज की स्पिन जोड़ी एशिया कप में छाप छोड़ने में नाकाम रही, लेकिन टीम ने भारत में विश्व कप के लिए इन दोनों खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया है।

कुलदीप यादव से की तुलना

टीम की घोषणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने इंजमाम से दोनों के फॉर्म के बारे में पूछा और उनके प्रदर्शन की तुलना भारत के कुलदीप यादव से की, जिन्होंने न केवल पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 गेम में 5 विकेट लिए, बल्कि एशिया में सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ईशान किशन का करारा वार, एडम जंपा ने गेंद की दिशा बदल अंपायर की बचाई जान! देखें वीडियो

'वह दूसरी टीम के लिए खेलते हैं'

रिपोर्टर ने स्पिनरों की तुलना करने का प्रयास किया, लेकिन इंजमाम ने जवाब में एक मजेदार वन-लाइन कहा, जिससे पूरा कमरा हंस पड़ा। इंजमाम ने कहा, "आपने एकदम सही आंकड़े निकाले हैं, पर कुलदीप यादव का चयन नहीं कर सकता। वह दूसरी टीम के लिए खेलते हैं।"

शादाब और नवाज को चुनने के फैसले के बारे में बताते हुए इंजमाम ने कहा कि टीम को इन दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और उन्होंने आगे कहा कि टीम में तीसरे स्पिनर के रूप में उसामा मीर भी हैं।

बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप के दो अभ्यास मैचों में हिस्सा लेगा, जिसमें पहला मैच 27 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

यह भी पढ़ें- Shoaib Akhtar-Wasim Akram नहीं, RCB के पूर्व स्टार की आक्रामक अदा का दीवाना है PAK का यह पेसर, वीडियो वायरल