'रोहित शर्मा ने रात ढाई बजे मैसेज करके बुलाया', दिग्गज क्रिकेटर ने उठाया राज से पर्दा
भारत के दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला ने रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पीयूष चावला ने कहा कि रोहित ने एक बार डेविड वॉर्नर को आउट करने के लिए रात के ढाई बजे मैसेज करके बुलाया था। इसके अलावा पीयूष चावला ने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तारीफ की। चावला ने कहा कि वह कप्तान नहीं हैं वह लीडर हैं।
रात ढाई बजे किया मैसेज
चावला ने कहा, मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए उनके साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग है। एक बार रात ढाई बजे उन्होंने मुझे मैसेज किया और पूछा था, जगे हो? इसके बाद उन्होंने कागज पर एक फील्ड बनाया और उन्होंने मुझसे वॉर्नर को आउट करने के बारे में चर्चा की। उस समय भी वह यही सोच रहे थे कि वह मुझसे बेस्ट कैसे निकलवा सकते थे।
'वह लीडर हैं'
यह भी पढ़ें- Piyush Chawla ने चुनी ऑल-टाइम इंडिया ODI इलेवन; रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई खुलासे भी किएरोहित की कप्तानी पर बात करते हुए कहा, एक कप्तान होता है, फिर एक लीडर होता है। वह कप्तान नहीं है, वह लीडर हैं। चाहे वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप हो या 2024 टी20 वर्ल्ड कप, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने इस तरह से टोन सेट किया कि अगले बल्लेबाजों के लिए इसे आसान बना दिया। वह एक सच्चे लीडर हैं। वह आपको पूरी छूट देते हैं।