Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'आराम करने का मतलब करियर खत्म', पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने खोल दी पोल, किए चौंकाने वाले खुलासे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को पिछले साल एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते वह भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाए थे। नसीम की सर्जरी हुई और वह पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे। उन्होंने मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान 5 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 08 Mar 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
तेज गेंदबाज नसीम शाह ने किए चौंकाने वाले खुलासे। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान में खिलाड़ी का आराम करने का मतलब उसका करियर खत्म। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आराम करने से डरते हैं, क्योंकि टीम में उनका चयन खतरे में पड़ सकता है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को पिछले साल एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते वह भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाए थे। नसीम की सर्जरी हुई और वह पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे। उन्होंने मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान 5 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की।

नसीम ने पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना की

नसीम ने हाल ही में क्रिकविक से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट संस्कृति की आलोचना करते हुए कहा था कि मुख्य खिलाड़ी अपने शरीर को थोड़ा आराम देने से डरते हैं, क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में एक या दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा उनकी जगह ले सकते हैं। नसीम शाह ने कहा-

मुझे लगता है, दुर्भाग्य से, पाकिस्तान में मामला अलग है। यहां स्थिति ऐसी है कि अगर कोई नया खिलाड़ी एक गेम में अच्छा प्रदर्शन करता है तो मुख्य गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को लेकर डर जाते हैं और सोचते हैं कि क्या उन्हें अगले मैच के लिए बरकरार रखा जाएगा। वह डर खिलाड़ियों को आराम नहीं करने देता क्योंकि कभी-कभी जब आप आराम करते हैं, तो आपका करियर शांति से खत्म हो सकता है।

खिलाड़ियों का डर दूर करने का बताया उपाय

नसीम ने कहा कि अगर फिजियो या गेंदबाजी कोच पहले से तय कर लें कि कौन सा खिलाड़ी किसी विशेष सीरीज में कितने मैच खेलेगा, तो इससे खिलाड़ियों के कार्यभार को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Video: Sarfaraz Khan ने मार्क वुड की 146KM/H की गेंद पर जड़ा अपर कट, फैंस को याद आए सचिन तेंदुलकर

इससे बचने का तरीका यह हो सकता है कि फिजियो या गेंदबाजी कोच पहले से ही तय कर लें कि आप एक सीरीज में कितने मैच खेलेंगे। यह हमेशा बेहतर रहेगा। यह होना चाहिए लेकिन यह हमारी संस्कृति में नहीं है।

हारिस रऊफ का हो चुका है अनुबंद रद्द

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का अनुबंध रद्द कर दिया, क्योंकि उन्होंने फिटनेस और कार्यभार के मुद्दों का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे से नाम वापस ले लिया था। नसीम ने पीएसएल 2024 में अब तक सात मैच खेले हैं और 9 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- 'उसका खेल पुजारा जैसा..' बेटे को नंबर तीन पर भेजने के टीम इंडिया के फैसले को बताया गलत, नाराज दिखे गिल के पिता