MS Dhoni और Rohit Sharma में से बेहतर कप्तान कौन? आपका भी दिल खुश कर देगा R Ashwin का जवाब
रोहित की कप्तानी में भले ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के खिताब को अपने नाम करने से एक कदम दूर गई लेकिन टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा। यही वजह रही कि फाइनल गंवाने के बावजूद हर किसी ने कप्तान रोहित की पीठ थपथपाई। इस बीच आर अश्विन ने बतौर कप्तान धोनी और रोहित की कप्तानी को लेकर हो रही तुलना पर बड़ा बयान दिया है।
धोनी-रोहित में से कौन बेस्ट?
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "अगर आप इंडियन क्रिकेट को देखेंगे, तो हर कोई यही कहता है कि एमएस धोनी बेस्ट कैप्टन हैं, लेकिन रोहित शर्मा कमाल के इंसान हैं। वह टीम में मौजूद हर खिलाड़ी को समझते हैं। उनको हर खिलाड़ी की पसंद और नापसंद पता है और रोहित के पास कमाल की समझ है। वह हर खिलाड़ी को निजी तौर पर समझने के लिए एफर्ट लगाते हैं।"
'फाइनल खेलने का गम नहीं'
रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि फाइनल ना खेलने का उनको कोई गम नहीं है। उन्होंने कहा, "जहां तक मेरे फाइनल खेलने की बात है, तो टीम कॉम्बिनेशन दूसरी चीज है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हमदर्दी है और मैं इस पर काफी जोर देता हूं। यह ऐसा है कि आप किसी और की जगह पर खुद को रखकर उसके नजरिए से चीजों को देखने की कोशिश करते हैं। अगर मैं रोहित की जगह होता, तो विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करने से पहले 100 बार सोचता।"
ऑफ स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा, "अगर टीम के साथ सबकुछ सही चल रहा है, तो एक तेज गेंदबाज को आराम देकर तीन स्पिनर्स को खिलाने का क्या मतलब है? ईमानदारी से कहूं तो मैं रोहित शर्मा के सोचने के तरीके को समझता हूं। फाइनल खेलना बड़ा था और मैं तीन दिन से लगातार तैयारी कर रहा था। हालांकि, मैं इसके साथ ही टीम को चीयर करने और मैदान पर एनर्जी ड्रिंक लेकर जाने के लिए भी तैयार था। मैं इसके लिए मानसिक तौर से भी रेडी था।"