'वह रोने वाले थे...' वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भावुक हो गए थे Babar Azam, इस अफगान खिलाड़ी ने किया खुलासा
वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। 23 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने दो विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था। गुरबाज ने अफगानिस्तान की जीत की आधारशिला रखी थी।
गुरबाज ने खेली थी अर्धशतकीय पारी
इस मैच में गुरबाज ने 53 गेंद पर 65 रन की दमदार पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान गुरबाज ने 9 चौके और एक छक्का लगाया था। गुरबाज ने अफगानिस्तान की जीत की आधारशिला रखी थी। मैच के बाद बाबर ने गुरबाज से मुलाकात की थी और एक बल्ला गिफ्ट किया था। इसी मुलाकात का गुरबाज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।'उस वक्त को मैं भूल नहीं सकता'
गुरबाज ने कहा, बाबर आजम से हुई मुलाकात के वक्त को मैं कभी नहीं भूल सकता। हमने पाकिस्तान को हराया और फिर मैंने उनसे बल्ला मांगा। जब वह बल्ला लेकर आए, वह काफी निराथ थे बतौर खिलाड़ी मैं यह महसूस कर सकता थी, वह कभी दबाव में थे।
'वह बहुत मजबूत थे'
यह भी पढ़ें- Sreesanth-Gambhir Fight: 'गौतम गंभीर मुझे 'फिक्सर' बुला रहे थे...' श्रीसंत ने किया लड़ाई का खुलासा, लगाए गंभीर आरोपगुरबाज ने आगे कहा, मुझे अच्छे से याद है कि वह इमोशनल हो गए थे। वह रोने वाले थे। मैंने इस तरह का खिलाड़ी नहीं देखा। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं बाबर भाई को सैल्यूट करता हूं, वह बहुत मजबूत थे और आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने हार नहीं मानी।