'यशस्वी का दोहरा शतक नहीं बल्कि उसका...' राहुल द्रविड़ के लिए इंग्लैंड सीरीज के दौरान यह था 'सबसे खास पल'
सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे एक प्यारी टीम के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं हर समय उनसे सीख रहा हूं। रोहित के साथ काम करना शानदार रहा है। मुझे लगता है कि वह एक शानदार कप्तान हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके लिए सीरीज का सबसे खास पल कौन सा था।
अश्विन का लौटना सबसे खास पल
रणजी ट्रॉफी में खेलने के बीसीसीआई के आदेश का उल्लंघन करने के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद होने पर भी राहुल ने खुलकर जवाब दिया। वह भारतीय टीम के दरवाजे बंद होने की बात से सहमत नहीं दिखे।राहुल द्रविड़ ने कहा, मैं बस यही कहूंगा कि अश्विन जिस दौर से गुजरे हैं उसके बाद वह टीम में वापस आए। वो स्टैंड आउट मोमेंट था। अश्विन वापस आए और टीम के लिए योगदान दिया। मुझे लगता है, मेरे लिए, यह दर्शाता है कि यह टीम क्या है और किस बारे में है और इस टीम का चरित्र क्या है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ मेरे लिए था, शायद सीरीज का सबसे खास पल था।
किसी के लिए दरवाजे नहीं हुए हैं बंद
यह भी पढ़ें- 'गार्डन में घूमने वाले बंदे' रोहित के सेंस ऑफ ह्यूमर ने फैंस हंसाया, युवराज और सूर्या ने दिए मजेदार रिएक्शनद्रविड़ ने कहा, रोहित और मैं प्लेइंग 11 का चयन कर रहे हैं। कभी-कभी मुझे यह भी नहीं पता होता कि कौन अनुबंधित है और कौन नहीं। इसलिए, जहां तक हमारा सवाल है, कोई भी इस टीम से बाहर नहीं है। कुलदीप यादव के लिए यह कठिन है। वह ऐसे समय में गेंदबाजी कर रहे हैं जब दो दिग्गज (अश्विन और रवींद्र जडेजा ) टीम के लिए खेल रहे हैं। वह टीम में एक्स-फैक्टर लाते हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी कड़ी मेहनत की है। टीम को एक बोनस मिला है।