Move to Jagran APP

T20WC 2022: टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2022 India vs England टीम इंडिया की हार पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमने जीतने लायक स्कोर बोर्ड पर नहीं रखे। अगर हमने 180-185 रन बनाए होते तो जीतने की संभावना बन सकती थी।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay SavernUpdated: Thu, 10 Nov 2022 05:36 PM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ व केएल राहुल (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सफर यहां पर खत्म हो गया। अब इस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा। टीम इंडिया की इस हार के बाद एक बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी क्या अगले टी20 वर्ल्ड कप में ये खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम में इस वक्त सीनियर खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, मो. शमी शामिल हैं।

सीनियर खिलाड़ियों को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी

इन सभी खिलाड़ियों की उम्र काफी हो चुकी है, लेकिन ये सभी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं और ये क्या अगले टी20 वर्ल्ड कप यानी 2024 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसका जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया और उन्होंने कहा कि अभी किसी भी सीनियर खिलाड़ी के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप होने में अभी काफी वक्त बाकी है।

वहीं टीम इंडिया की हार पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमने जीतने लायक स्कोर बोर्ड पर नहीं रखे। अगर हमने 180-185 रन बनाए होते तो जीतने की संभावना बन सकती थी। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति मिलती है तो हमारा घरेलू क्रिकेट समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की जिस तरह की मांग है, अगर आपने भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति दी, तो हमारा घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्राफी समाप्त हो जाएगी। हमने देखा है कि इसने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए क्या किया है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में पहले खेलते हुए विराट कोहली ने 50 रन जबकि हार्दिक पांड्या के 63 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स की नाबाद 86 रन की पारी जबकि जोस बटलर के नाबाद 80 रन की पारी के दम पर 16 ओवर में 170 रन बनाते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया। एलेक्स हेल्स को प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया।