अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए हेड कोच Rahul Dravid, T20 WC में Team India को लेकर कह दी बड़ी बात, विकेटकीपर पर भी दिया बयान
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करते कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid post match conference) इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं। मैच के बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि कुछ जगहों पर हमें सुधार की जरूरत है और हम इस बारे में सोच रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Dravid on T20 World Cup squad of Team India: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करते कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में हमारे पास ऑप्शन मौजूद
द्रविड़ Rahul Dravid ने कहा कि हमारे पास वनडे वर्ल्ड में खेलने वाली टीम अलग थी, लेकिन यह काफी अच्छी बात है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास कई ऑप्शन है। मैच के बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि कुछ जगहों पर हमें सुधार की जरूरत है और हम इस बारे में सोच रहे हैं।
वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मैच नहीं खेलने के लिए
द्रविड़ ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे पास टी20 वर्ल्ड कप T20 World Cup 2024 खेलने से पहले छोटे फॉर्मेट में खेलने के लिए ज्यादा सीरीज नहीं हैं। वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को आईपीएल खेलना है, जिस पर सबकी नजर रहती है। आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबका ध्यान रहेगा और किन जगहों पर हमें खिलाड़ियों की जरूरत है।ये भी पढ़ें: IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर कप्तान Rohit Sharma के नाम जुड़ी खास उपलब्धि, MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर
दुबे ने किया शानदार प्रदर्शन
शिवम दुबे Shivam Dube ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया इस पर द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी की है और उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। उनकी अंदर टैलेंट हमेशा से ही था, लेकिन मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैन ऑफ द सीरीज बनने पर दुबे का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा।विकेटकीपर के तौर पर टीम के पास काफी ऑप्शन
विकेटकीपर के ऑप्शन पर बोलते हुए द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास विकेटकीपिंग के लिए काफी सारे ऑप्शन हैं, जिसमें केएल राहुल संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ईशान किशन और ऋषभ पंत Rishabh Pant हैं। हमारे पास अभी सेलेक्शन के लिए समय है। ऐसे में जो बेस्ट होगा उसे ही जगह दी जाएगी। द्रविड़ ने रोहित की भी तारीफ की।
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में रवि बिश्नोई को चुनने पर द्रविड़ ने कहा कि यह रोहित का फैसला था। उन्हें लग रहा था कि स्पिनर यहां जल्द विकेट ले सकते हैं। बिश्नोई ने भी सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: Ind vs AFG: Team India ने T20I में जमाई अपनी बादशाहत, अफगानिस्तान को सीरीज में किया क्लीन स्वीप, पाक टीम का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम