'मेरा बेटा भी अगर खुदा न खास्ता...' Ramiz Raja ने Mohammad Amir के इस फैसले की कर दी आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमिज राजा ने स्पॉट फिक्सिंग कांड में फंसे मोहम्मद आमिर पर हालिया टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। रमिज राजा ने आमिर की वापसी के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगर मेरा बेटा भी स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुका होता मैं उसे अस्वीकार कर देता। बता दें कि हाल ही में आमिर ने संन्यास से यू टर्न लिया है।
'मेरा बेटा भी अगर...'
रमिज राजा की टिप्पणियों ने व्यक्तिगत मोड़ ले लिया जब उन्होंने कहा, क्रिकेट में, अगर कोई क्रिकेटर दुनिया में कहीं भी दागी है, तो वह बाहर है। लोग उसके प्रति सहानुभूति रखेंगे, लेकिन मेरी किताबों में, उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए। अगर मेरा बेटा भी अगर खुदा न खास्ता ऐसा कर रहा होता तो मैं उसे अस्वीकार कर दूंगा।
'मुझे मिली नफरत'
यह भी पढ़ें- LSG vs GT Playing 11: मैच जीतने के लिए नई चाल चलेंगे शुभमन गिल-केएल राहुल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनरमिज राज ने आगे कहा, भले ही क्रिकेट के नैतिक मानकों को बेहतर बनाना मेरा कर्तव्य नहीं है, लेकिन समाज और प्रशंसकों को यह समझने की जरूरत है कि जब उसने फिक्सिंग की थी, तब मैंने इसका अनुभव किया था, मैं लॉर्ड्स में अपनी कमेंटरी ड्यूटी पर था। मैं जानता हूं कि उस समय मुझे कितनी नफरत मिली थी क्योंकि लोगों को लगता था कि मैं फिक्सर्स के साथ पहचान बना रहा हूं।