बाबर आजम के बाहर जाने के बाद रमीज राजा को क्या हो गया, बल्लेबाज की विवियन रिचर्ड्स से कर दी तुलना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा का मानना है कि बाबर आजम में अभी काफी प्रतिभा है और वह वो काम कर सकते हैं जो विवियन रिचर्ड्स ने लंबे समय तक वेस्टइंडीज के लिए किया था। हाल ही में सेलेक्शन कमेटी ने बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में से बाहर कर दिया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम को हाल ही में टेस्ट टीम से बाहर किया गया था। इसका कारण सेलेक्शन कमेटी ने वर्कलोड मैनेजमेंट बताया था। ऑस्ट्रॅलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज में बाबर का नाम है, लेकिन इसके बाद होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हे आराम दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपार्ट्स की मानें तो अब टीम के मुख्य खिलाड़ियों में नहीं हैं और सेलेक्शन कमेटी उनसे आगे देखने के बारे में सोच रही है।
हालांकि, पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान और पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा को भरोसा है कि बाबर दमदार वापसी करेंगे और दुनिया को बताएंगे कि वह वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की तरह ही महान बल्लेबाज हैं।यह भी पढ़ें- बाबर आजम के समर्थन में ट्वीट करना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, पीसीबी ने टीम से निकाला, चेयरमैन ने खुलेआम दी धमकी
बाबर में बची है क्रिकेट
रमीज राजा ने कहा कि बाबर में अभी काफी क्रिकेट बची है और वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दमदार वापसी करेंगे। रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि बाबर के पास टेस्ट क्रिकेट में हासिल करने के लिए काफी कुछ है। वह वनडे और टी20 दोनों में अच्छा कर रहे हैं और दोनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 50 से ज्यादा का है। बाबर आजम में काफी प्रतिभा है। अब उनको अपने टेम्परामेंट से बताना है दुनिया को कि वो एक विवियन रिचर्ड्स हैं। जितना बड़ा मंच होता था रिचर्ड्स उतने बड़े खिलाड़ी बनकर उभरते थे।"
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 28, 2024
नहीं बन रहे रन
रमीज राजा बेशक बाबर की तुलना रिचर्ड्स से कर रहे हों लेकिन आंकड़ों और बैटिंग के मामले में कहीं से कहीं तक उनके बराबर खड़े नजर नहीं आते। बाबर से घर में भी रन नहीं निकल रहे थे तभी सेलेक्टर्स ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया। वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में भी बाबर की नाकामी सबने देखी।इन दोनों वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ था और पाकिस्तान के लिए क्रिकेट में इससे बड़ा मौका नहीं हो सकता। वनडे वर्ल्ड कप में बाबर ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में भी वह नाकाम रहे थे।यह भी पढ़ें- PCB Central Contract: Babar Azam को सपोर्ट करने वाले प्लयेर पर गिरी गाज, शाहीन अफरीदी को लगा 440 वोल्ट का झटका