VIDEO: 'क्या हम सब भारत के नौकर रहेंगे?', रमीज राजा ने एक बार फिर दिया भड़कीला बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से बर्खास्त किए गए रमीज राजा ने नए प्रबंधन से गुजारिश की है कि एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से बाहर कराने की भारत की मांग को नहीं माने। राजा ने कहा कि आपको लीडरशिप शैली दिखाने की जरुरत है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 30 Dec 2022 05:33 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मेजबान देश का विषय दोबारा छेड़ा है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करनी है, लेकिन इस पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कुछ समय पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया था कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसे पाकिस्तान के बाहर आयोजित कराया जाएगा।
शाह के बयान से भड़के रमीज राजा ने स्पष्ट किया था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आने से इंकार करती है तो फिर वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाएगी। अब एक बार फिर रमीज राजा ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर दोबारा बहस छेड़ दी है। राजा ने पुरानी घटनाएं याद दिलाई जब टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान आने से इंकार करती थीं।
ईसीबी अधिकारियों ने माफी मांगी
रमीज राजा ने नए प्रबंधन से विश्व क्रिकेट में उच्च स्तर रखने वाले भारत की मांग के आगे नहीं झुकने का आग्रह किया और कहा कि कुछ लीडरशिप दिखाएं। दुनिया न्यूज से बातचीत में राजा ने कहा, 'मेरे चेयरमैन रहते एक सकारात्मक बात यह रही कि मैंने लीडरशिप प्रदान की। अगर आपको याद हो, न्यूजीलैंड चला गया था और हमने उन्हें कहा था कि जो किया वो सही नहीं है। इंग्लैंड ने आने से इंकार किया। हमने उनसे बात की और फिर उन्होंने 5 के बजाय 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली। ईसीबी स्टाफ ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की यात्रा की। वो मेरे ऑफिस आए और माफी मांगी। इसी प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने यात्रा की।'राजा ने आगे कहा, 'लीडरशिप क्या है? जब एशियाई क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी करने को कहा और फिर भारत ने कहा कि वो पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे व टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर शिफ्ट करेंगे तो क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए? क्या हम सब भारत के नौकर रहेंगे क्योंकि वो अपने हिसाब से एक वर्ल्ड पावर है। क्या हम हर चीज उनकी मानते जाएंगे?'
खिलाड़ियों की कद्र हो
रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान की टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उनके खिलाड़ियों व फैंस को इज्जत मिल रही है, जिसके वो हकदार हैं। 60 साल के राजा ने कहा, 'हम सोचेंगे, क्या हम अलग होंगे? हम सरकार की मदद लेंगे और फिर बात आगे बढ़ेगी। यह अच्छी लीडरशिप के संकेत नहीं हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अच्छा खेल रही है। आपकी फैन फॉलोइंग शानदार हैं। आपके पास सुपरस्टार्स हैं, तो कृपया अपनी टीम और फैंस को इज्जत दें, जिसके वो हकदार हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले पर कोई फैसला होना चाहिए। टूर्नामेंट पाकिस्तान को मेजबानी के लिए मिला तो इसे बिना हमसे या एसीसी सदस्यों से बातचीत किए तटस्थ स्थान पर कैसे शिफ्ट किया जा सकता है।',यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट में साल 2022 के टॉप-5 पल, जब फैंस गर्व से फूले नहीं समाएं