Move to Jagran APP

'Pujara से सीखो..', Ranji Trophy में चेतेश्वर के दोहरा शतक जड़ने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने युवाओं को दी खास सलाह

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपना पहला मैच खेलते हुए शानदार और धमाकेदार शुरुआत की। झारखंड के खिलाफ उनके बल्ले से दोहरा शतक निकला। पुजारा नाबाद 243 रन बनाकर वापस लौटे। बता दें कि पुजारा हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है और साल 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
Mohammad Kaif ने Cheteshwar Pujara की जमकर तारीफ करते हुए युवाओं को दी खास सलाह
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammad Kaif on Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जगह मिली है।

इस सीरीज से पहले पुजारा ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए बल्ले से तहलका मचाया और दोहरा शतक जमाया। तूफानी दोहरा शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने सेलेक्टर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा भी जड़ा। पुजारा के दोहरे शतक जड़ने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही कैफ ने युवाओं को भी पुजारा से सीखने की अहम सलाह दी है।

Mohammad Kaif ने Cheteshwar Pujara की जमकर तारीफ करते हुए युवाओं को दी खास सलाह

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपना पहला मैच खेलते हुए शानदार और धमाकेदार शुरुआत की। झारखंड के खिलाफ उनके बल्ले से दोहरा शतक निकला। पुजारा नाबाद 243 रन बनाकर वापस लौटे। बता दें कि पुजारा हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है और साल 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था।

यह भी पढ़ें:'Rohit Sharma दुखी हैं, T20 World Cup 2024 का खिताब जीतकर जाना चाहेंगे...', पूर्व चैंपियन खिलाड़ी ने कही मन की बात

हालांकि, पुजारा ने दमदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी के मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया। उनके दोहरे शतक ने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को भी काफी इंप्रेस कर दिया है। मोहम्मद कैफ ने कैफ ने ट्विटर पर कहा,

''चाहे राष्ट्रीय चयनकर्ता उनके बारे में कुछ भी सोचें, पुजारा रन बनाते रहते हैं। उनसे सभी युवाओं को सीखना चाहिए कि कैसे वह लगातार टीम से ड्रॉप होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हार रहे हैं।''

अगर बात करें पुजारा का टेस्ट करियर की तो बता दें कि उनका टेस्ट करियर काफी बेमिसाल रहा है। पुजारा ने अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43 की औसत से 7195 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक लगे हैं।

यह भी पढ़ें:IND vs AFG: 44 रन बनाते ही Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, Dhoni-Kohli समेत पीछे छूटेंगे सभी भारतीय कप्तान; नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि