Move to Jagran APP

रोहित-विराट ने किया जो काम वो बाबर आजम के बस का नहीं? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल

टी20 वर्ल्ड कप-2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उनकी कप्तानी के साथ-साथ बाबर की बल्लेबाजी में भी जमकर कमी निकाल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी बाबर आजम की कमी बताई है और उन्हें रोहित शर्मा-विराट कोहली से सीखने की सलाह दी है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 03 Jul 2024 05:01 PM (IST)
Hero Image
बाबर आजम की बल्लेबाजी की हो रही है जमकर आलोचना
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप-2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है। टीम के कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं। टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम को अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने की जरूरत है।

लतीफ ने कहा है कि बाबर आजम को रोहित शर्मा और विराट कोहली से सीखना चाहिए और उनकी तरह अपनी एप्रोच में बदलाव कर बल्लेबाजी में सुधार करना चाहिए। राशीद लतीफ ने कहा कि विराट और रोहित ने समय के साथ अपनी बैटिंग में बदलाव किया और आक्रामक सोच अपनाई।

यह भी पढ़ें- Riyan Parag भूल गए अपना फोन और पासपोर्ट, फिर कैसे पहुंचे जिम्बाब्वे? जानिए पूरी कहानी

स्ट्राइक रेट है कम

बाबर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 123 मैचों में 4145 रन बनाए हैं। लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा है। वहीं रोहित और विराट से उनके स्ट्राइक रेट की तुलना की जाए तो इसमें काफी अंतर है। रोहित का टी20 में स्ट्राइक रेट 140.89 का है। वहीं विराट का स्ट्राइक रेट 137.04 का है।

लतीफ ने कहा, "अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 में अपनी एप्रोच बदल सकते हैं तो फिर बाबर आजम क्यों नहीं? मैं रोहित का उदाहरण देना चाहूंगा। आपने देखा होगा कि उन्होंने वनडे में अपने खेल में किस तरह से सुधार किया। उन्होंने अपने आप को रोल मॉडल बनाया। इस साल आईपीएल में 140 का स्ट्राइक रेट है। अगर वह अपना गेम बदल सकते हैं तो हर कोई बदल सकता है। उन्होंने ये काम एक रात में नहीं किया। उन्होंने अपने गेम पर काम किया।"

पांच मौके देने चाहिए

लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बदलाव के लिए पांच मैच देने चाहिए। लतीफ ने कहा, "मैं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 में अपनी एप्रोच बदलने के लिए पांच मौके दूंगा। अगर वह इतने मैचों में बदलाव नहीं कर पाते तो फिर उनकी जगह टीम में नहीं बनती।"

यह भी पढ़ें- Team India ने विशेष विमान में बारबाडोस से भरी उड़ान, PM Modi दिल्ली में करेंगे विश्व विजेता भारतीय टीम से मुलाकात