Hardik Pandya को भारतीय टीम के पूर्व कोच से मिली अहम सलाह, ऑलराउंडर को करियर बढ़ाने के लिए दिया 'गुरुमंत्र'
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को अपना करियर बढ़ाने का गुरुमंत्र दिया है। श्रीलंका दौरे से पहले यह जानकारी सामने आई थी कि हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस समस्या के कारण टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में कप्तानी नहीं सौंपी गई थी। शास्त्री ने बताया कि हार्दिक पांड्या ऐसा क्या करें कि वह वनडे टीम में भी अपनी जगह बना सकें।
रवि शास्त्री ने क्या कहा
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यु से बातचीत में कहा कि हार्दिक पांड्या को लगातार मैच खेलना चाहिए क्योंकि मैच फिटनेस बहुत जरूरी है। उन्होंने साथ ही कहा कि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान लगाने की जरूरत है क्योंकि वनडे में टीम चाहेगी कि वो अपने कोटे के पूरे ओवर करें। पूर्व कोच ने कहा कि अगर भारतीय ऑलराउंडर ने इस पर काम किया तो वनडे टीम में उनकी एंट्री हो सकती है।रवि शास्त्री का बयान
मेरे ख्याल से उनके (हार्दिक पांड्या) लिए लगातार खेलना बहुत जरूरी है। मेरा मानना है कि मैच फिटनेस अहम है। तो जब भी टी20 क्रिकेट खेला जाए, हार्दिक से जितना ज्यादा हो सके, उन्हें खेलना चाहिए। अगर वह मजबूत और फिट महसूस करते हैं तो निश्चित ही वनडे टीम में उनकी वापसी हो सकती है।
मगर फिर गेंदबाजी महत्वपूर्ण है। अगर आपका गेंदबाज 10 ओवर की जरुरत में केवल तीन ओवर करता है तो टीम का संतुलन बिगड़ता है। अगर आप प्रत्येक मैच में आठ या 10 ओवर करते हैं और जिस तरह हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हैं तो मेरे ख्याल से वह वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं।''