'समय की बर्बादी है और कुछ...' IND vs SA टेस्ट सीरीज को लेकर क्यों भड़क उठे Ravi Shastri; BCCI को दे डाला बड़ा सुझाव
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भड़क पड़े हैं। शास्त्री का कहना है कि टेस्ट सीरीज कभी भी दो मैचों की नहीं होनी चाहिए यह सिर्फ समय की बर्बादी है और कुछ नहीं। पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई को भी सुझाव दे डाला है।
क्यों भड़क उठे रवि शास्त्री?
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "टेस्ट सीरीज को देखने के बाद, भारतीय क्रिकेट को यह तय करना चाहिए कि वह कभी भी दो मैचों की सीरीज ना खेलें। अगर कोई देश दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्योता देता है, तो उनको साफ कह दीजिए कि हम नहीं जाएंगे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज सिर्फ समय की बर्बादी है। ना इधर में और ना उधर में। फोकस टी-20 इंटरनेशनल के साथ टेस्ट मैच खेलने पर या फिर वनडे और टेस्ट मैच खेलने पर होना चाहिए। वह आसानी से तीन टी-20 इंटरनेशल और तीन टेस्ट मैच खेल सकते थे।"
रोहित ने भी दिया दो मैचों की सीरीज पर बयान
केपटाउन में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बयान दिया था। रोहित ने कहा था, "यह हमारे हाथों में नहीं है। दो मैच या फिर तीन, जो भी शेड्यूल हो, हमको आकर खेलना होता है, हमारे हाथ बंधे हुए हैं। अगर यह मेरे हाथ में होता, तो मैं शायद कुछ अलग करता।"