'MS Dhoni मेरे कप्तान थे लेकिन मेरी नजर...' रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात, कप्तानी के लिए किया था तैयार
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल के दौरान महान एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक की कप्तानी परिवर्तन पर अपने विचार साझा किए। रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली की नेतृत्व क्षमता को शुरू से ही पहचान लिया था उन्हें एक ऐसा रत्न मानते थे जिसे अभी निखारा जाना बाकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह धोनी की कप्तानी के दौरान ही कोहली में छिपी नेतृत्व क्षमता पहचान ली थी। रवि शास्त्री यह मानते थे कि कोहली एक ऐसा रत्न है जिसे निखारा जाना बाकी है।
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल के दौरान महान एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक की कप्तानी परिवर्तन पर अपने विचार साझा किए। रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली की नेतृत्व क्षमता को शुरू से ही पहचान लिया था, उन्हें एक ऐसा रत्न मानते थे जिसे अभी निखारा जाना बाकी है और उनका दृढ़ विश्वास था कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली भारत का नेतृत्व करने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं।
कोहली को दी थी यह खास सलाह
शास्त्री ने द टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, व्यक्तिगत प्रतिभा बहुत थी, लेकिन मैं टीम की प्रतिभा देखना चाहता था। मैं जीतना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि बनाना चाहता था और मैंने विराट कोहली में एक अनगढ़ हीरे की पहचान की। जबकि (एमएस) धोनी मेरे कप्तान थे, मेरी नजर कोहली पर थी। मैंने उनसे अपने दूसरे महीने की शुरुआत में ही कहा था, इसमें समय लगेगा, लेकिन देखो, निरीक्षण करो, (कप्तानी के लिए) तैयार रहो।टेस्ट कप्तानों में सबसे सफल कप्तान
बता दें कि कोहली, जो हाल ही में व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज से हट गए थे, ने 68 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया। इनमें से 40 में जीत दर्ज की। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं। 2021/22 सीजन के दौरान साउथ अफ्रीका में भारत की 2-1 सीरीज हार के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी।यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड का खोज लिया रिप्लेसमेंट, वेस्टइंडीज के इस युवा गेंदबाज को 3 करोड़ रुपये में खरीदा
भारत को दिलाई थी ऐतिहासिक उपलब्धियां
कोहली के नेतृत्व में, भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत और 2021 में उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना शामिल है, जहां वे साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड से हार गए थे।यह भी पढे़ं- AUS W vs SA W: नो बॉल, 6 रन, हिट विकेट! पहले कभी न देखी होगी क्रिकेट में ऐसी चौंका देने वाली घटना