Ravindra Jadeja की 15 मिनट की क्लास से बदल गई इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की किस्मत, खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा
कुहनेमैन ने भारत में अपने उस समय के बारे में बात की जब उन्हें रवींद्र जडेजा से अकेले में बात करने का मौका मिला थी। दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले कुहनेमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे मैच खेले थे और मात्र 6 विकेट लेने में सफल हुए थे। सीरीज के बाद कुहनेमैन ने रवींद्र जडेजा से बातचीत की थी।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 06 Dec 2023 07:17 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Metthew Kuhnemann News: ऑस्ट्रेलिया के उभरते स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने रवींद्र जडेजा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। कुहनेमैन ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रवींद्र जडेजा ने उन्हें गेंदबाजी में कुछ टिप्स दिए थे। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कुहनेमैन ने पांच विकेट लिए थे।
कुहनेमैन ने भारत में अपने उस समय के बारे में बात की, जब उन्हें रवींद्र जडेजा से अकेले में बात करने का मौका मिला थी। दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले कुहनेमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे मैच खेले थे और मात्र 6 विकेट लेने में सफल हुए थे। फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कुहनेमैन ने कहा कि जडेजा के टिप्स से उन्हें बहुत फायदा मिला है।
जडेजा ने दिए थे कुहनेमैन को सलाह
कुहनेमैन ने कहा, उन्होंने (जडेजा) ने मुझे सीरीज के बाद कुछ टिप्स दिए थे, जिसने मेरी गेंदबाजी में मेरी मदद की। मैंने इसे काउंटी सीजन के दौरान गेंदबाजी करते हुए लागू किया और इससे मुझे सफलता मिली। उम्मीद है मैं इसे बिग बैश में ला सकता हूं और टीम को जीत दिला सकता हूं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में की है गजब की गेंदबाजी
इंदौर मैच के बाद जडेजा ने कुहनेमैन को क्या सलाह दी थी इस सवाल का जवाब स्पिनर ने नहीं दिया। बता दें कि वनडे विश्व कप से पहले एश्टन एगर की चोट के बावजूद कुहनेमैन को टीम में नहीं शामिल किया था। कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी में 20 मैच में 56 विकेट चटकाए हैं।यह भी पढ़ें- 'मैं बेवकूफ था...' अपने फोन से सोशल मीडिया ऐप्स हटाने का Harry Brook ने बताया अजीबोगरीब कारण, फैंस भी रह गए हैरान