IND vs WI: Team India में हो रहे प्रयोग पर Jadeja ने तोड़ी चुप्पी, अपने बयान से आलोचकों के मुंह पर लगाया ताला
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के नए-नए प्रयोग पर उनका बचाव किया है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले बदलाव करने और विभिन्न खिलाड़ियों के संयोजनों को देखने का अवसर प्रदान किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नए प्रयोग से अच्छे परिणाम नहीं मिले। दूसरे वनडे में हार पर बोले अगर आप अलग-अलग चीजें आजमा रहे हैं तो ऐसा हो सकता है।
एशिया कप और वल्ड कप से पहले सही समय-
We are definitely going to play our best cricket in the third & final ODI: Ravindra Jadeja #TeamIndia | #WIvIND | @imjadeja pic.twitter.com/4oRPC255n3
— BCCI (@BCCI) July 31, 2023
क्या बोले जडेजा-
तीसरे टेस्ट से पहले जडेजा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि "एशिया कप और विश्व कप से पहले टीम संयोजन के साथ नए प्रयोग करने और खिलाड़ियों को अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आजमाने का यह सही समय है। इससे आपको एक अच्छा विचार मिलता है कि टीम का संतुलन कैसा होना चाहिए और सही संयोजन क्या होगा। अगर हमें कोई बदलाव करने की जरूरत है, तो यह सही समय है। हम जानते हैं कि हम एक मैच हार गए हैं, लेकिन अगर आप अलग-अलग चीजें आजमा रहे हैं तो ऐसा हो सकता है।"