Move to Jagran APP

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन इसी टेस्‍ट में कर देंगे ये बड़ा कारनामा, Ravindra Jadeja ने की भविष्‍यवाणी

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने उम्‍मीद जताई कि इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में ही रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट का आंकड़ा पार कर लेंगे। जडेजा ने इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन के साथ अपनी जोड़ी और दोनों के बीच प्रतियोगिता पर खुलकर बातचीत की। भारतीय टीम ने हैदराबाद टेस्‍ट के पहले दिन अपना दबदबा कायम किया और इंग्‍लैंड को 246 रन पर ऑलआउट कर दिया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 25 Jan 2024 09:03 PM (IST)
Hero Image
रवींद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि रविचंद्रन अश्विन इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्‍ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर लेंगे। ध्‍यान दिला दें कि अश्विन और जडेजा ने अनिल कुंबले-हरभजन सिंह की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा और भारत के लिए टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंद‍बाजी जोड़ी बनी।

जडेजा और अश्विन के बीच गजब की समझ हैं। दोनों खिलाड़ी बल्‍लेबाजों को आउट करने के लिए फील्डिंग की सजावट से लेकर कई चीजों की रणनीति बनाते हैं। इनकी जोड़ी ने भारत को कई यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने कहा कि उन्‍हें अश्विन के साथ जोड़ी बनाकर गेंदबाजी करने में मजा आता है।

रवींद्र जडेजा ने क्‍या कहा

मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करने में आनंद आता है। दो स्पिनर्स के एकसाथ गेंदबाजी करने से काफी मदद मिलती है। हम फील्‍ड की सजावट को लेकर एक-दूसरे से काफी बातचीत करते हैं। हमें किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, इस पर बातचीत होती है। हम भारत को जीत दिलाकर खुशी महसूस करते हैं। हमें एक-दूसरे से प्रतिस्‍पर्धा करना बेहद पसंद है।

अश्विन बस इतने विकेट दूर

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट चटकाए और वो 500 विकेट के आंकड़े से 3 विकेट दूर हैं। अश्विन पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद 500 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनेंगे। भारत को इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलना है, लेकिन अश्विन के पास मौजूदा टेस्‍ट में ही यह आंकड़ा पार करने का मौका है।

जडेजा ने की अश्विन की तारीफ

अगर रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट पूरे कर लेते हैं तो बड़ी उपलब्धि होगी और मुझे उम्‍मीद है कि वो इसी मैच में यह कमाल करेंगे। मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट की जरुरत है और हो सकता है कि मुझे इसे पूरा करने के लिए पूरी सीरीज लग जाए, लेकिन मेरी ख्‍वाहिश है कि अश्विन इस मैच में ही 500 विकेट पूरे कर लें।

भारत के नाम रहा पहला दिन

ध्‍यान दिला दें कि हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 64.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट लिए। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्‍म होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बनाए। भारत अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 127 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।