IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन इसी टेस्ट में कर देंगे ये बड़ा कारनामा, Ravindra Jadeja ने की भविष्यवाणी
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट का आंकड़ा पार कर लेंगे। जडेजा ने इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन के साथ अपनी जोड़ी और दोनों के बीच प्रतियोगिता पर खुलकर बातचीत की। भारतीय टीम ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन अपना दबदबा कायम किया और इंग्लैंड को 246 रन पर ऑलआउट कर दिया।
रवींद्र जडेजा ने क्या कहा
मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करने में आनंद आता है। दो स्पिनर्स के एकसाथ गेंदबाजी करने से काफी मदद मिलती है। हम फील्ड की सजावट को लेकर एक-दूसरे से काफी बातचीत करते हैं। हमें किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, इस पर बातचीत होती है। हम भारत को जीत दिलाकर खुशी महसूस करते हैं। हमें एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करना बेहद पसंद है।
अश्विन बस इतने विकेट दूर
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट चटकाए और वो 500 विकेट के आंकड़े से 3 विकेट दूर हैं। अश्विन पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद 500 या ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनेंगे। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलना है, लेकिन अश्विन के पास मौजूदा टेस्ट में ही यह आंकड़ा पार करने का मौका है।जडेजा ने की अश्विन की तारीफ
अगर रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट पूरे कर लेते हैं तो बड़ी उपलब्धि होगी और मुझे उम्मीद है कि वो इसी मैच में यह कमाल करेंगे। मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट की जरुरत है और हो सकता है कि मुझे इसे पूरा करने के लिए पूरी सीरीज लग जाए, लेकिन मेरी ख्वाहिश है कि अश्विन इस मैच में ही 500 विकेट पूरे कर लें।