IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने राजकोट टेस्ट से पहले इंग्लैंड पर किया करारा प्रहार, बोले- 'मैं नहीं मानूंगा...'
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट से पहले इंग्लैंड पर करारा प्रहार किया है। जडेजा ने कहा कि वो यह नहीं कह सकते कि इंग्लैंड सबसे मुश्किल टीमों में से एक है। जडेजा ने साथ ही कहा कि अगर हैदराबाद टेस्ट में कुछ गलतियां नहीं होती तो भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त पर होती। राजकोट टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।
रवींद्र जडेजा ने क्या कहा
मैं नहीं कह सकता कि इंग्लैंड सबसे मुश्किल टीमों में से एक है। अन्य टीमों के लिए भारत में आकर खेलना आसान नहीं होता। अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुछ गलती नहीं होती तो हम मैच नहीं हारते।
जडेजा के मुताबिक पिच का हाल
यहां की पिच सपाट और कड़क है, लेकिन यह निर्भर करेगा कि उन्होंने क्या तैयार किया है। कभी आप तीन दिवसीय मैच में 37 विकेट ले लेते हैं, लेकिन यह पिच अच्छी नजर आ रही है।
यहां प्रत्येक मैच में पिच अलग तरह बर्ताव करती है। कभी यह सपाट होती है, कभी यहां टर्न मिलता है। कभी यह पहले दो दिन अच्छा खेलती है और फिर गेंद टर्न होती है। मेरा मानना है कि यह पहले अच्छा खेलेगी और फिर धीरे से टूटेगी तब गेंद स्पिन होना शुरू होगी।