BGT 2024: रिकी पोटिंग ने ढूंढ निकाला डेविड वॉर्नर का विकल्प, भारत को परेशान करने वाले खिलाड़ी को बताया ऑस्ट्रेलिया का अगला ओपनर, कहा- 'एक यही है'
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में उनका विकल्प नहीं मिल रहा है। उस्मान ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ को आजमाया गया था लेकिन वह फेल होकर अब वापस नंबर-4 पर लौट लिए हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के विकल्प के तौर पर रिकी पोटिंग और इयान हिली ने एक नाम सुझाया है।
दुबई, पीटीआई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और इयान हीली ने भारत के विरुद्ध 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में प्रारंभिक बल्लेबाज के खाली पड़े एक स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी का चयन करने की वकालत की है।
डेविड वॉर्नर के इस वर्ष की शुरुआत में संन्यास लेने और स्टीव स्मिथ के अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक प्रारंभिक बल्लेबाज की खोज है। मैकस्वीनी, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्राफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी इस रिक्त स्थान को भरने के दावेदारों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy के लिए भारतीय स्क्वॉड में हो गई बड़ी चूक, पूर्व चीफ सेलेक्टर ने उठाए सवाल
मैक्स्वीनी एकमात्र दावेदार
पोंटिंग ने 'आईसीसी रिव्यू शो' में कहा, 'मेरे हिसाब से इस स्थान को भरने का एकमात्र दावेदार नाथन मैकस्वीनी है, जो क्वींसलैंड में जन्मे हैं और अब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया ए की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
'हीली ने एसईएन रेडियो से कहा, 'मुझे खुशी है कि लोगों ने देखा कि नाथन मैकस्वीनी किस तरह से अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं क्योंकि वह मेरे क्लब से जुड़े हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता भी उसके बारे में जानते हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में दक्षिण आस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह चारों दावेदारों में सबसे अधिक तैयार नजर आते हैं।'
Nathan McSweeney has certainly made his mark in the Australia A game, looking every bit the future Test player Ponting predicted! Scoring 39 and a match-winning 88* while captaining his side, he led from the front to secure the victory. In an exclusive interview with Sanjana… pic.twitter.com/m4hWx4bhIH
— lightningspeed (@lightningspeedk) November 3, 2024
वापसी को तैयार हैं वॉर्नर
हालांकि, कुछ दिन पहले वॉर्नर ने कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह संन्यास से वापसी कर सकते हैं। उनके वापसी के अरमानों पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पानी फेर दिया था। कमिंस ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वॉर्नर ने उनसे वापसी की बात कही थी लेकिन उन्होंने पूर्व बल्लेबाज को बीबीएल पर ध्यान देने को कहा था।
यह भी पढ़ें- BGT 2024: मोहम्मद शमी की जगह इस खिलाड़ी पर दिखाया सेलेक्टर्स ने भरोसा, टेस्ट टीम में मिली सरप्राइज एंट्री, ऑस्ट्रेलिया की आफत तय!