Move to Jagran APP

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इतने अंतर से हारेगी सीरीज, रिकी पोंटिंग ने की भविष्‍यवाणी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने भविष्‍यवाणी की है कि टीम इंडिया आगामी दौरे पर सीरीज में करारी शिकस्‍त सहेगी। पोंटिंग ने बताया कि पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम खराब फॉर्म से जूझ रही भारत को बड़े अंतर से मात देगी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:14 PM (IST)
Hero Image
रिकी पोंटिंग के मुताबिक ऑस्‍ट्रेलिया जीतेगी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होगा। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने आगामी सीरीज को लेकर अपना अनुमान बताया है। पोंटिंग ने ऑस्‍ट्रेलिया को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार ठहराया।

भारतीय टीम को हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 का क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा, जिसके बाद से रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम सवालों के घेरे में हैं। भारतीय टीम अपने घर में पहली बार कीवी टीम के हाथों क्‍लीन स्‍वीप का शिकार हुई।

पोंटिंग ने कहा कि अपने अनुभव और घरेलू परिस्थितियों के फायदे को देखते हुए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 3-1 के अंतर से जीतेगी। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्‍यु से बातचीत में कहा, ''मेरे ख्‍याल से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में कहीं एक टेस्‍ट जीतेगी। मगर मुझे अब भी लगता है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम स्थिर है और घर में उसे हराना आसान नहीं। इसलिए कंगारू टीम 3-1 से सीरीज जीतेगी।''

यह भी पढ़ें: BGT 2024: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा

भारत को खलेगी तेज गेंदबाज की कमी

रिकी पोंटिंग ने ध्‍यान दिलाया कि भारतीय टीम को तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की गैर-मौजूदगी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। शमी 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं और आगामी सीरीज से पहले वो पूरी तरह फिट नहीं हो पाए व स्‍क्‍वाड में जगह नहीं बना पाए।

भारत की राह मुश्किल

मोहम्‍मद शमी की गैर-मौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्‍णा और हर्षित राणा को भारतीय टीम ने 18 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड में शामिल किया, जो जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्‍मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त झेलने के बाद भारतीय टीम का डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में क्‍वालीफाई करना बेहद मुश्किल हो गया है। टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया में करिश्‍माई प्रदर्शन करके सीरीज जीत दर्ज करना होगी, जिससे वह डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर सके।

हालांकि, भारतीय टीम के लिए डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में क्‍वालीफाई करने की राह आसान नहीं होगी। टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी बड़े अंतर से जीतने के अलावा अन्‍य नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: पंत ने लगाई लंबी छलांग, जडेजा को भी हुआ फायदा, टॉप-20 से बाहर हुए कोहली; देखें ताजा रैंकिंग