IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने अंतर से हारेगी सीरीज, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया आगामी दौरे पर सीरीज में करारी शिकस्त सहेगी। पोंटिंग ने बताया कि पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब फॉर्म से जूझ रही भारत को बड़े अंतर से मात देगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगामी सीरीज को लेकर अपना अनुमान बताया है। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार ठहराया।
भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, जिसके बाद से रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम सवालों के घेरे में हैं। भारतीय टीम अपने घर में पहली बार कीवी टीम के हाथों क्लीन स्वीप का शिकार हुई।
पोंटिंग ने कहा कि अपने अनुभव और घरेलू परिस्थितियों के फायदे को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 के अंतर से जीतेगी। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु से बातचीत में कहा, ''मेरे ख्याल से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में कहीं एक टेस्ट जीतेगी। मगर मुझे अब भी लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्थिर है और घर में उसे हराना आसान नहीं। इसलिए कंगारू टीम 3-1 से सीरीज जीतेगी।''
यह भी पढ़ें: BGT 2024: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा